उत्तराखंड में बिखरने लगी आम आदमी पार्टी की झाड़ू, पार्टी व् पदों से इस्तीफे का दौर शुरू

आम आदमी पार्टी उत्तरखंड में खड़ी होने से पहले ही लड़खड़ाने लगी है। आम आदमी पार्टी के अल्पसंखयक प्रकोष्ठ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है| शारिक के इस फैसले से प्रदेश में आम आदमी पार्टी को तकडा झटका लगा है।पार्टी के सूत्रों का कहना ही कि शारिक के साथ आप उत्तराखंड अल्पसंक्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश और जिले के दर्जनों पदाधिकारियों ने अपना अपना इस्तीफा पार्टी हाई कमान को भेज दिया है | इस फैसले के पीछे के कारण अभी साफ़ तौर पर सामने नहीं आये हैं, पर सियासी जानकारों की माने तो आप मे अल्पसंख्यक समाज के लोगो को उचित प्रतिनिधित्व नही मिलनेऔर उनके मुद्दों को तबज्जो नही मिलने से नाराज थे। शारिक अफरोज के बेहद नजदीकी हरिद्वार जिला अध्यक्ष सय्यद शीराज़ मेहंदी ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है | शारिक अफरोज से बात करने पर उन्होंने इस्तीफा देने की बात स्वीकार की मगर फिलहाल इस पूरे मामले पर कोई भी अन्य टिप्पणी नही की।
शरीक के इस्तीफे से नगर निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर पार्टी की अंतर्कलह जनता के सामने आ गई है | इससे पहले  विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी के वरिष्ठ नेता , प्रदेश अध्यक्ष व् टिहरी लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी अनूप नौटियाल ने भी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था | ऐसी वजह से बाद में पार्टी ने विधानसभा चुनाव में भाग नहीं लिया था | पार्टी इस बार निकाय चुनाव में अपनी जमीन तलाशती इससे पहले ही पार्टी से एसतोड़ो ने उसकी जमीन को डांवाडोल कर दिया।  इस बार निकाय चुनाव में पार्टी अपना जनाधार धुंद रही है और ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी में अल्पसंख्यक समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख चेहरे का इस्तीफा पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है।
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.