उत्तराखंड में इन जगहों पर बादल फटने से तबाही, 1 बच्ची और दर्जनों मवेशी बहे, देखे तबाही का मंज़र

उत्तराखंड  में आज देर शाम आये तूफ़ान और भारी बारिश ने कहर बरपा दिया। कई जगह बादल फटने से भारी नुकसान की खबरें है। उत्तरकाशी जिले के बड़कोट के गंगटाडी में बादल फटने के बाद एक नाले में आये तेज बहाव में 3 बच्चे बह गए। जिनमे से 2 बच्चों को बचा लिया गया जबकि 12 साल की एक बच्ची अभी भी लापता है। मौसम विभाग की आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी के बाद आज शाम अचानक ही प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा बिगड़ की कई जगह बादल फटने से नुकसान की भारी आशंका जताई जा रही है। उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने प्रभावित जिलों के डीएम को तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए है।
[highlight color=”red”]देखे तबाही का मंज़र [/highlight]

 प्रदेश भर में पहले तेज आंधी तूफान आया और इसके बाद अचानक ही बादल गरजने लगे। बारिश का आलम ऐसा था कि प्रदेश में कई जगह पर बादल फटने की घटनाओं की सूचना आ रही है। टिहरी, उत्तरकाशी और पौड़ी में बदल फटने की घटनाएं हुए है।
बड़कोट के  गंगटाडी क्षेत्र में बादल फटने के कारण नाले में आये उफान में तीन बच्चों के बहने की सूचना है। बताया जा रहा है कि दो बच्चों को ग्रामीणों ने बचा लिया है जबकि एक 12 वर्षीय नेपाली मूल की सावित्री नाम की लड़की लापता है। रेस्क्यू के लिये पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई है।
[highlight color=”yellow”]देखे विडिओ [/highlight]
 टिहरी के घनसाली में द्वारी और थापला पट्टी फेगुल इलाके में बदल फटने से गदेरे उफान पर है । बताया जा रहा है कि थापला में गदेरे में ही बादल फटा है। इससे पानी सड़को पर आ गया है और सड़के नदी में तब्दील हो गई है। संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए है। टिहरी जिले में फिलहाल किसी की जनहानि की सूचना नही है मगर खेती को काफी नुकसान पंहुचा है। पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित हुए है और आंधी तूफान और तेज बारिश से कई जगह बिजली के खंभे गिरने से विद्युत व्यवस्था ठप्प हो गई है।

ये भी पढ़े :गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए डीएम दीपक अनूठी पहल, अब अधिकारी करेंगे गंगा की सफाई, बेहतर प्रदर्शन दिला सकता है अवॉर्ड

 पौड़ी जनपद के थलीसैण ब्लाक के  स्योलिखण्ड क्षेत्र में भी बादल फटने की खबरें है। यहां बादल फटने से दो गौशाला बह गई जिसमें दर्जनों मवेशियों के बहने की सूचना है। बही। यह भी बचाव और राहत दल को मौके पर रवाना कर दिया गया है। भारी बारिश से राहत कार्यो में फिलहाल दिक्कत आ रही है।
केदारघाटी में बारिश आने से मंदाकनी नदी उफान पर है।  जिसके बाद नदी पर बनाये गए अस्थायी झूलापुल तेज बहाव में डूब गए है। इतना ही नही सोढ़ी में केदारनाथ हाईवे बन्द हो गया है, जिसके कारण हजारो यात्री सड़को पर फंस गए है।
भारी बारिश से चारधाम यात्रा पर भी असर पड़ा है। कई जगह सड़को पर मलवा आ जाने से सड़के बन्द हो गई है। हरिद्वार और देहरादून में भी भारी बारिश हो रही है।

ये भी पढ़े:बाप की डांट नही हुई सहन तो बेटे ने बाप को गोलियों से भून दिया

 

ये भी पढ़े :EXCLUSIVE VIDEO:सिडकुल की 2 फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, मौके पर केवल दो दमकल की गाड़ियां, अफरातफरी का माहौल

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.