कनखल में ब्रह्मचारी जी की स्मृति में 4 अप्रैल को श्रद्धांजलि सभा और एक विशाल भंडार का आयोजन किया गया है। ब्रह्मलीन प्रातः स्मरणीय ब्रह्मचारी जी की स्मृति में प्रति वर्ष उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर कनखल में उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का का आयोजन किया जाता है। ब्रह्मचारी जी के समाधि स्थल कनखल के शीतला माता परिसर में दोपहर साढ़े 10 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
श्रद्धांजलि समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता और पूर्व विधायक संजय गुप्ता के अनुसार श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पंचपुरी के लगभग 5 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। संजय गुप्ता ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वह सभी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होकर देवात्मा ब्रह्मचारी जी का आशीर्वाद ग्रहण करे।