सेना की मध्य कमान का ग्रीष्मकालीन साहसिक बाल शिविर शुरू, एक सप्ताह तक बच्चो को दी जायेगी साहसिक खेलों की ट्रेनिंग

हरिद्वार,

सेना की मध्य कमान का ग्रीष्कालीन साहसिक बाल शिविर शुरू हो गया है। इसका आयोजन उत्तराखंड के लैंसडौन में गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर द्वारा किया जा रहा है। ग्रीष्कालीन साहसिक बाल शिविर आज 28 मई से शुरू होकर एक सप्ताह तक 3 जून तक चलेगा। साहसिक बाल शिविर के शुभारम्भ के मौके पर गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल के सेनानायक ब्रिगेडियर इंद्रजीत चटर्जी भी शामिल थे। उन्होंने इस मौके पर शिविर में भाग ले रहे प्रतिभागियों का स्वागत और उत्त्साहवर्द्धन किया।

ग्रीष्मकालीन साहसिक बाल शिविर का शुभारम्भ के मौके पर गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल के सेनानायक ब्रिगेडियर इंद्रजीत चटर्जी
सेना की मध्य कमान के ग्रीष्मकालीन साहसिक बाल शिविर में प्रतिभाग करते बच्चे

एक सप्ताह तक चलने वाले इस शिविर में सैन्यकर्मियों के करीब 225 बालक और बालिकाएं भाग ले रहे है। रक्षा विभाग की पीआरओ गार्गी मालिक ने बताया की इस शिविर के आयोजन का उदेश्य बच्चों को साहसिक गतिविधियों के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने बताया की इस शिविर के दौरान बच्चों के लिए रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग, तथा शूटिंग आदि के आयोजन किये जाएंगे।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.