लोगो की थम गई सांसे जब देखा सड़क पर उंन्होने ऐसा नजारा, “हाईवे पर वन विभाग को” रुकवाना पड़ गया ट्रैफिक

ऋषिकेश,

देहरादून -ऋषिकेश स्टेट हाईवे पर अचानक ही गाड़ियों के पहिये उस वक्त थम गए जब लोगो ने सड़क पर हाथियों का झुंड देखा। हाथी भी दो चार नही बल्कि पूरे 14 हाथी। इस साथ इतने हाथी देख कर लोगो की सांस ही थम गई। हाथियों का यह झुंड देहरादून ऋषिकेश स्टेट हाईवे के जंगलात बैरियर से आगे सौ फुटी नाम की जगह के पास जंगल के भीतर से निकल कर आया था। वन विभाग के बीट अधिकारी मनसा राम गौड़ ने बताया कि ऋषिकेश के सौ फुटि बीट के पास जंगल के भीतर से हाथियों का झुंड निकालकर सड़क पर आ गया था।हाथियों के झुंड को देख कर सड़क के दोनों ओर का ट्रैफिक रोक दिया गया था। जिससे सड़क के दोनों और जाम लग गया।

[highlight color=”yellow”]देखे विडिओ [/highlight]

गौरतलब है कि ऋषिकेश देहरादून रोड पर यह वही इलाका है जंहा कुछ साल पहले एक डेढ़ दांत वाले टस्कर हाथी का ख़ौफ था। इस टस्कर ने सात मोड़ और आस पास एक दर्जन से ज्यादा लोगो को अपना शिकार बनाया था।

हालांकि हाथियों का झुंड शांति से सड़क पार कर दूसरी ओर चला गया। उंन्होने बताया कि 14 हाथियों का यह झुण्ड ऋषिकेश रेंज से निकलकर शिवपुरी रेंज में पानी पीने के लिए गया है जंहा शिवपुरी रेंज में चोरपानी नाम का पानी का प्राकृतिक स्रोत है । इस स्रोत में हाथी पानी पीने के लिए जाते है। उन्होंने यह भी बताया कि यह झुंड पानी पीने के बाद लगभग 2 बजे रात फिर इसी जंगल मे वापस आएगा

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.