आयुष्मान योजना ने दिया है समाज के कमजोर वर्ग को संबल : स्वामी विद्यानन्द

क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में शिव शक्ति धाम, दुर्गानगर में आयोजित शिविर में क्षेत्रवासियों के बनाये गये आयुष्मान कार्ड

हरिद्वार, 08 मई। क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में दुर्गानगर स्थित शिव शक्ति धाम में आयुष्मान योजना का शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन शिव शक्ति धाम के परमाध्यक्ष स्वामी विद्यानन्द जी महाराज व शिक्षाविद् गंगाराम पाल (सेवानिवृत्त प्राचार्य) ने किया।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में स्वामी विद्यानन्द महाराज ने कहा कि आयुष्मान योजना ने समाज के कमजोर वर्ग को संबल प्रदान किया है। पहले अपना या अपने परिजन का ईलाज कराने के लिए व्यक्ति दस बार सोचता था कि धन की व्यवस्था कहां से की जाये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में जाति, धर्म, वर्ग, अमीर-गरीब का भेदभाव मिटाकर सभी वर्गों के लिए आयुष्मान योजना लागू की है जिससे प्रत्येक देशवासी को मिल रहा है। उन्हांेने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी जनहित के कार्यों में सदैव अग्रणीय भूमिका निभाते हैं। उनका यह प्रयास निसंदेह क्षेत्रवासियों को इस योजना का लाभ दिलाने में सहायक सिद्ध होगा।

सेवानिवृत्त प्राचार्य गंगाराम पाल ने कहा कि आधुनिक युग में ईलाज महंगा होने के चलते आम आदमी को ईलाज के लिए अपना खेत, मकान बेचना पड़ता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का नेतृत्व संभालने के पश्चात भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा कर देश की आम जनता की परेशानी को महसूस करते हुए ईलाज के लिए आयुष्मान योजना चलायी है जिसमें प्रत्येक वर्ष 5 लाख रूपये का मुफ्त ईलाज कार्डधारक को प्राप्त होता है।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश भाजपा सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ जन-जन को मिले इसके लिए ही शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें बढ़-चढ़कर क्षेत्रवासियों ने आयुष्मान कार्ड बनवाये हैं। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीब व मध्यम वर्ग को ईलाज कराने के लिए सूदखोरों से कर्जा नहीं लेना पड़ रहा है। आज प्रत्येक देशवासी सम्मान से इस योजना का लाभ उठाते हुए अपना ईलाज कराने के लिए सक्षम है।

वरिष्ठ भाजपा नेता सुखेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आज शिविर में 125 क्षेत्रवासियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये गये हैं। अगले सप्ताह पुनः आयुष्मान कार्ड का शिविर लगवाया जायेगा।

आयुष्मान शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, रूपेश शर्मा, गोपाल कृष्ण गोपी चौधरी, संदीप सिंह देवल, हंसराज आहूजा रामदयाल यादव, रमेशनाथ गोस्वामी, लालचंद, रमेश कुमार, गोपी सैनी, राघव ठाकुर, आशु आहूजा, रमाकांत शर्मा, रमन यादव, बलदेव कश्यप, मुनीश कुमार, गीता, सोनू पंडित, सौरभ तोमर समेत अनेक भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने सहयोग प्रदान किया।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.