योग गुरु बाबा रामदेव ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, उन्होंने कहा हिजाब से बढ़कर देश, हिजाब चुनावी मुद्दा नही

हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव ने बीबी आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बाबा सुबह ही अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ मतदान करने पंहुचे। कनखल के दादूबाग़ स्थित मतदान केंद्र पर बाबा ने मतदान किया। मतदान के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि मेरा वोट राष्ट्र के नाम है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से बाहर निकले। राष्ट्रहित में मतदान जरूरी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि, है और वोट करोगे तो देश बचेगा, लोकतंत्र मजबूत होगा, हमे अपने अधिकार मिलेंगे, गरीबी, बेरोजगारी खत्म होगी।

 

बाबा ने कहा कि मतदान अनिवार्य करने के लिए कानून बने, मगर कानून नही बना फिर भी अनिवार्य रूप से लोग घरों से बाहर निकले और मतदान जरुए करे

हिजाब प्रकरण पर बाबा- देश बहुत आगे निकल चुका है, ओवैसी साहब 18वी सदी की बात कर रहे है कि वोट करने जाए तो हिजाब पहन कर जाए

बाबा ने कहा कि कोई हिजाब पहने या न पहनें, टोपी पहने या न पहनें, जनेऊ टिका रखे तो ठीक नही रखे तो ठीक, दाढ़ी मूंछ रखे या कटवा ले,लेकिन देश का न कटने बिकने दे, देश आगे है ना ये छोटी छोटी बातें है, हिजाब कभी भी चुनाव का मुद्दा नही हो सकता, तमाम तरह के साम्प्रदायिक मुद्दे है, धार्मिक मुद्दे है लेकिन देश सबसे बड़ा है, देश के लिए वोट करे

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.