“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की ब्रांड अम्बेसडर डॉक्टर मनु शिवपुरी बच्चों के बीच पंहुची बाल गृह, बच्चों को दिये उपहार

हरिद्वार, 30 सितम्बर। जनपद की “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान की ब्रांड एम्बेसडर डॉक्टर मनु शिवपुरी आज बाल गृह मे अनाथ बच्चों के बीच पंहुचे तो बच्चे ख़ुशी से झूम उठे। मनु शिवपुरी ने कहा आज का दिन हमने बाल गृह मे रह रहे कुछ खास बच्चों के साथ समय बिताने का निर्णय लिया ।

 

उनकी संस्था *मन की आवाज़ फाउंडेशन* के सदस्य समाज कल्याण के क्षेत्र में विशेष कर शिक्षा के क्षेत्र काफी कार्य कर रही है। संस्था के सदस्यों ने बताया कि जब भी हम जाते हैं और उनसे बातें करते हैं तो वो खिल जाते हैं खुश हो जाते हैं इसी वजह से जब भी कुछ दिन हो जाते हैं तो हमारा प्रयास भी शुरू हो जाता है कि हम जाएं और उन बच्चों से मिलकर उनके साथ कुछ समय बिताए। उनको कुछ अच्छा सीखाने की कोशिश कर सके। इनकी जिंदगी के लिए कुछ दुआ करे, कुछ सिखा सकें जो की इनके जीवन भर जीवन निर्माण में काम आ सके।

 

डॉ मनु शिवपुरी का मानना है कि थोड़ी देर जाने की सही सार्थकता तभी है जब हमारी कोई बात उनके मन में बस जाए और इन्हें अच्छी दिशा मिल जाए। इन सभी के लिए कलरफुल टी-शर्टस, स्टेशनरी अल्पाहार एवं फल लेकर गए हैं । अर्क शर्मा ने बताया कि कपड़ो के रंगों जैसे कुछ रंग ..इनकी  जिंदगी में भी भर सके और इन्हें खुश कर सके।यही मेरा प्रयास है। हमारा मोटिवेट करने का तरीका.. निश्चित रूप से इनके मन में उम्र भर प्रभाव  रखेगा। पिछले वक्त के मोटिवेशन का प्रभाव भी बच्चो में दिखा। इंजिनियर गौरव शांडिल्य इंजीनियर अर्क शर्मा इंजिनियर अर्थ शर्मा सीए मृणाली शर्मा आप सभी ने बहुत अच्छे तरीके से बच्चो को भविष्य निर्माण के लिए बहुत अच्छी बाते समझाई ,बच्चो को तरह तरह से सीखने का प्रयास किया।

 

अनिता गोयल ,नमिता गोयल जी मनीषा शर्मा ललित बगडोलिया मधुराक्षी सनवीर सिंह , नयनसी सन्नी मल्होत्रा , गौरव शांडिल्य, सोनम आभास शर्मा एवम् अर्क अर्थ ने ये सब व्यवस्थाये बनाने हेतु सहयोग प्रदान किया ।

 

डॉ मनु शिवपुरी ने कहा बाल गृह हमारे समाज की जिम्मेदारी है वो बच्चे हम सब के होते हुए अकेला पन महसूस न करे ,हम सभी को अपने ऐसे प्रयास रखने चाहिए ।अतः हम यही प्रयास करते हैं कि समय समय पर जाते रहे एवम् उन बच्चो को मार्ग दर्शन देते रहे।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.