भेल ने शुरू किया वेल्डिंग स्कूल, आत्मनिर्भर भारत की दिशा मे बड़ा कदम

संजय आर्य, हरिद्वार

हरिद्वार, 23 मई। हरिद्वार भेल ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा मे कदम आगे बढ़ाते हुए मानव संसाधन विकास केंद्र में कॉमन इंजीनियरिंग फैसिलिटी सेंटर 5000 योजना के अंतर्गत कौशल विकास हेतु एक वेल्डिंग स्कूल की स्थापना की है। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. नलिन सिंघल और हरिद्वार प्रभाग के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा की उपस्थिति में इस वेल्डिंग स्कूल का उद्घाटन किया ।

भेज हरिद्वार इकाई मे वेल्डिंग स्कूल का सोमवार को केंद्रीय मंत्री ने उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम मे बोलते हुए केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करना हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रमुख उद्देश्य है । जिसके लिए उनके मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र की इसमें अहम भूमिका है और इस वेल्डिंग स्कूल की स्थापना भी इसी दिशा में बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है ।

इस अवसर पर डॉ. नलिन सिंघल ने कहा कि इस स्कूल के माध्यम से जहां एक ओर उद्योगों की वेल्डिंग से संबंधित आवश्यकताएं पूरी होंगी, वहीं हरिद्वार एवं उसके आसपास के युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे । उन्होंने बताया कि इस स्कूल में विभिन्न वेल्डिंग तकनीकों के प्रशिक्षण के अतिरिक्त, वेल्डर्स के समग्र विकास पर भी समुचित ध्यान दिया जाएगा ।

भेल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि बीएचईएल हरिद्वार का यह भरसक प्रयत्न होगा कि यह वेल्डिंग स्कूल आत्मनिर्भर भारत की राह में मील का पत्थर साबित हो ।

उल्लेखनीय है कि भारतीय पूंजीगत सामान क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मकता में वृद्धि, चरण-2 योजना के अंतर्गत भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा बीएचईएल त्रिची की अगुवाई में हरिद्वार, वाराणसी, भोपाल और रानीपेट इकाइयों में इन वेल्डिंग स्कूलों की स्थापना की जा रही है । इनके माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष 5000 वेल्डर्स को तथा अकेले हरिद्वार में 750 लोगों को वेल्डिंग से संबंधित पारंपरिक एवं अत्याधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा । हरिद्वार इकाई के पहले बैच में कुल 16 प्रशिक्षुओं को यह प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ।

इस अवसर पर अनेक महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे ।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.