भारतीय जनता पार्टी ने जारी की उत्तराखंड के लिए 59 प्रत्याशियों की लिस्ट, धामी को खटीमा से, मदन को हरिद्वार से उतारा मैदान में, कुंवर प्रणव का टिकट कटा, उनकी जगह इन्हे मिले मौका

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज 70 में से 59 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पार्टी ने फिर से खटीमा सीट से ही प्रत्याशी बनाया है जबकि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पांचवी बार लगातार हरिद्वार से चुनाव मैदान में उतारा गया है। रायपुर विधानसभा सेवत से उमेश शर्मा काऊ को ही टिकट दिया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को ऋषिकेश से ही सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। रानीपुर से आदेश चौहान, ज्वालापुर से सुरेश राठौर, मंगलोर से दिनेश पंवार, रुड़की से प्रदीप बत्रा को मैदान में उतारा है। खानपुर सीट से इस बार कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को टिकट नही दिया गया है। इस बार खानपुर से उनकी पत्नी कुंवरानी देवयानी को टिकट दिया गया है।  लक्सर से वर्तमान विधायक संजय गुप्ता को फिर से टिकट दिया गया है।

गणेश जोशी को मसूरी से, सतपाल महाराज को चौबट्टाखाल से, सुबोध उनियाल को नरेंद्र नगर, रेखा आर्य को सोमेश्वर से, चुनाव मैदान में उतारा गया है।

राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को हरिद्वार ग्रामीण सीट से फिर से मैदान में उतारा जा रहा है। मंत्री गणेश जोशी को मसूरी से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।

नैनीताल से सरिता आर्य को मिला टिकट

 

59 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.