भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों ने स्वामी यतीश्वरानंद से लिया आशीर्वाद, पहली बार बनेगा भाजपा का बोर्ड

हरिद्वार। भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से आशीर्वाद लिया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि हरिद्वार की जनता के सहयोग से पहली बार भाजपा का बोर्ड बनने जा रहा है, जोकि विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। इस दौरान भगतनपुर आबिदपुर की कांग्रेस नेता नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एकता ने पिता सतीश कुमार के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

 

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की जिला पंचायत सीट जमालपुर कलां से अमित चौहान, गैंडीखाता से बृजमोहन पोखरियाल, भिक्कमपुर—टीकमपुर से अंकित कश्यप पुत्र ऋषिपाल कश्यप, बाण गंगा से परविंदर कौर पत्नी संजय सरदार, भक्तनपुर आबिदपुर से सविता पत्नी अरविंद कुमार, बहादरपुर जटट से सोहनवीर पाल भारी मतों से जीतें है। विधानसभा क्षेत्र की 6 सीटों भारी मतों से जीतवाकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद किंगमेकर की भूमिका में उभरकर सामने आए हैं।

 

इन सभी सदस्यों ने वेद मंदिर आश्रम पहुंचकर स्वामी यतीश्वरानंद से आशीर्वाद लेते हुए आश्वस्त किया कि भाजपा का बोर्ड गठित होते ही ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि हरिद्वार में मतदाताओं के बल पर जो इतिहास रचा है, वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे।

 

ग्राम पंचायत भगतनपुर आबिदपुर से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने एकता पुत्री सतीश कुमार ने विजयी होते ही कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़कर भाजपा में आस्था जताते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के सानिध्य में सदस्यता ग्रहण की। ग्राम प्रधान को भाजपा ज्वाइन कराने में पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के सहयोगी अंकित चौहान अंबूवाला ने विशेष भूमिका निभाई।

 

ग्राम प्रधान एकता के पिता सतीश कुमार ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जो केवल विकास कार्यों और जनता हित में काम करती है। जबकि कांग्रेस ने धर्म और जातियों में लोगों को बांटकर सत्ता हासिल कर अपना हित साधने का काम किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने अंकित चौहान की सराहना करते हुए पीठ थपथपाई। उन्होंने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से कहा कि भाजपा का बोर्ड बनते ही क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को शुरू करने की बारी है। सभी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.