“नवीन प्रौद्योगिकी की सहायता से हिंदी का प्रयोग बढ़ाएं”– प्रवीण चन्द्र झा

हरिद्वार, 30 सितंबर: बीएचईएल हरिद्वार में मनाए जा रहे राजभाषा उत्सव के उपलक्ष्य में अगस्त तथा सि‍तंबर माह में आयोजित की गई विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं एवं अन्य प्रोत्साहन योजनाओं के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए राजभाषा उत्सव एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री प्रवीण चन्द्र झा ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया।

 

समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि आज हिंदी का स्वरूप काफी व्यापक हो गया है । आज हिंदी राष्ट्रभाषा से आगे बढ़कर एक वैश्विक भाषा का रूप ले रही है । विभिन्न ऐप की सहायता से हम अपने कार्यों में राजभाषा हिंदी को बढ़ावा दे सकते हैं । उन्होनें कहा कि बीएचईएल हरिद्वार में राजभाषा समितियों एवं चक्रों के माध्यम से राजभाषा कार्यान्वयन में निरंतर वृद्धि हो रही है ।

 

मुख्य अतिथि द्वारा बीएचईएल हरिद्वार की अर्धवार्षिक गृह पत्रिका “भेल गंगा” के वर्ष 2022 के प्रथम अंक का ई-विमोचन भी किया गया । इससे पहले अपर महाप्रबंधक एवं प्रमुख (मानव संसाधन-नगर प्रशासन, चिकित्सा एवं सीएण्डपीआर) श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों एवं पुरस्कार विजेताओं का स्वागत करते हुए प्रभाग में वर्ष के दौरान आयोजित की गई राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी व‍िशिष्‍ट उपलब्‍धि‍यों एवं गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्‍तुत किया ।

 

इस अवसर पर श्री प्रवीण चन्द्र झा, विशिष्ट अतिथि एवं महाप्रबंधक (प्रभारी) सीएफएफपी श्री वी. के. रायज़ादा, महाप्रबंधक (टरबाइन, सीडीएक्स, डब्ल्यूडब्ल्यूएम एंड पी) श्री संजय सक्सेना एवं श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव ने राजभाषा उत्सव के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं एवं प्रोत्साहन योजनाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया । कार्यक्रम का संचालन सुश्री मनीषा शर्मा तथा सुश्री आयुषी त्रिपाठी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री अगस्टिन खाखा ने दिया ।

इस अवसर पर अनेक महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, हिंदी समितियों एवं चक्रों के अध्यक्ष तथा सचिव एवं मानव संसाधन तथा राजभाषा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे ।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.