10 हजार की रिश्वत लेते हुए ये पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

हरिद्वार तहसील में आज सुबह सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे  हाथों पकड़ लिया।  विजिलेंस की  टीम ने छापा मार कर एक पटवारी को 10 हजार रुपये  की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। पटवारी हरिद्वार जिले की सलेमपुर द्वितीय इलाके में तैनात है। पटवारी पंकज चौधरी ने एक स्थानिय व्यक्ति से काम की एवज में 10 हजार रुपये की मांग की थी। इससे पहले भी पटवारी इसी  व्यक्ति से उसी काम के लिए पैसे ले चुका था मगर पैसे लेने के बाद भी उसने काम नही किया। अब पटवारी फिर से उससे 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था।
पटवारी से परेशान इस व्यक्ति ने विजिलेंस की टीम से संपर्क किया । उसकी शिकायत पर विजिलेंस टीम ने योजना बनाकर आज उस व्यक्ति को पटवारी के पास 10 हजार रुपये के साथ भेजा। जैसे ही पटवारी ने उससे पैसे लिए तभी विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस की करवाई से तहसील में हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी पटवारी  तहसील में  अभी पुलिस की हिरासत में है और विजिलेंस की टीम उससे पूछताछ कर रही है। तहसीलदार सुनैना राणा भी टीम के साथ है। पहले भी आरोपी पटवारी के खिलाफ कई शिकायतें मिल चुकी थी। पटवारी पंकज लोगो से काम की एवज में मोटी रकम की मांग करता था मगर पैसे के बाद भी काम नही करता था और बार बार पैसों की मांग करता रहता था।  ।
vigilance ki hirasat me aaropi patwari
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.