इन तस्करो से बरामद हुई 25 लाख की चरस, स्कूली बच्चो के साथ और किन लोगो को होती थी सप्लाई खबर में जानिये

धर्मनगरी हरिद्वार में आखिरकार पुलिस नशे के खिलाफ कमर कसती नज़र आ रही है पथरी थाना क्षेत्र में नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाकर फेरूपुर चौकी प्रभारी ओम कांत भूषण और उनकी टीम ने 25 लाख की चरस पकड़ी साथ ही साथ दो तस्करों को भी रंगे हाथों गिरफ्तार किया है पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों महेंद्र पुत्र रमेश और रवि पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार किया यह दोनों धारीवाला गांव के रहने वाले थे तलाशी के दौरान इनके पास से 400  ग्राम और 600 ग्राम चरस बरामद हुई पुलिस  के अनुसार इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है आरोपियों ने पकडे जाने के बाद खुलासा किया कि यह चरस स्कूली छात्रों , युवाओ तथा फैक्ट्री कर्मियों को बेची जाती थी चरस की सप्लाई से जहा एक ओर  यह आरोपी युवाओ को नशे का आदि बना रहे थे वही दूसरी ओर ये लोग इस कारोबार से मोटा मुनाफा भी कमाते थे
फ्रंट पेज न्यूज़ को जानकारी देते हुए लक्सर सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशन के बाद फेरूपुर चौकी प्रभारी ओम कांत भूषण ने एक टीम गठित की थी  टीम को दो चरस तस्करो को धारवाली गाँव से मुखबिर की सूचना पर पकड़ने में कामयाबी मिली है
आपको बता दें पिछले कुछ वर्षो से हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों मे नशे के कई कारोबार तेजी से फैले है जिनसे हमारे समाज के युवा वर्ग का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है पर पुलिस की सटीकता के चलते ऐसे तस्करो का पकडा जाना नशे कारोबारियो की कमर तोडने जैसा है अब देखना ये है कि पुलिस इन लोगो से इनके बडे आकाओ के नाम बता पता लगाने मे कामयाब हो पाती है या नही
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.