पुस्तक विक्रताओ को मुख्ययमंत्री की चेतावनी ,एनसीईआरटी की पुस्तकें बेचो नहीं तो होगी कड़ी करवाई

देहरादून

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि सभी छात्रों एवं अभिभावकों को बुक सेलरों एवं रीटेलर के माध्यम से एनसीईआरटी की पुस्तकें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बुक सेलरों को निर्देशित किया जाए कि रिटेलरों को उनकी आवश्यकतानुसार एनसीईआरटी की पुस्तकें उपलब्ध कराई जाए। यदि कोई पाठ्य पुस्तक विक्रेता कम मात्रा में पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए मना करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। एनसीईआरटी की पुस्तकों को छोटे बुक सेलरों को उनकी आवश्यकतानुसार उपलब्ध न कराने एवं जबर्दस्ती स्टाॅक रखने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र से कुछ बुक सेलरों ने शिकायत की थी कि बड़े बुक सेलर कम मात्रा में पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए मना कर रहे हैं। इस शिकायत को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने गम्भीरतापूर्वक लेते हुए ऐसे प्रकरणों पर सम्बन्धितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि छात्रों एवं अभिभावकों को प्रमाणिक पुस्तकें उपलब्ध कराई जाए।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.