राज्य के लिए उत्तराखंड क्रांति दल अब अंतिम लड़ाई लड़ेगा–दिवाकर भट्ट

हरिद्वार,
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने उत्तराखंड से हो रहे पलायन पर गंभीर चिंता जताई है. दिवाकर भट्ट ने एलान किया की उत्तराखंड से भाजपा और कांग्रेस को उखाड़ फेकने के लिए अब राज्य स्थापना आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा. दिवाकर भट्ट आज हरिद्वार पहुंचे और यंहा प्रेस क्लब में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किये. उन्होंने उत्तराखंड में पिछले 18 वर्षों से हो रहे पलायन पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा की पलायन की वजह से उत्तराखंड के सुदूर इलाकों के करीब 3 हजार स्कूल बंद होने की कगार पर है. उन्होंने आरोप लगाया की भाजपा पलायन के मुद्दे पर उत्तराखंड वासियों के साथ छल कर रही है. उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार पलायन की समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है. भट्ट ने कहा की अब यूकेडी ही उत्तराखंड की अंतिम लड़ाई लड़ेगा.


दिवाकर भट्ट ने एलान किया की उत्तराखंड राज्य को बचाने के लिए यूकेडी अब राज्य निर्माण आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन करेगी। जिस सपनो को लेकर उत्तराखंड राज्य के निर्माण के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी गयी थी वो राज्य स्थापना के 18 वर्षों बाद भी साकार नही हो पाए है. भट्ट ने हरिद्वार में प्रेस वार्ता के दौरान ये बात कही है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य स्थापना के बाद पलायन के अनुपात में वृद्धि हुई है ओर यही कारण है कि राज्य में लगभग 3000 स्कूल बंदी की कगार पर पहुँच गए है। भरी पूरी आबादी वाले गाँव खाली हो गए। उन्होंने वर्तमान बीजपी सरकार पर इस और ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए कहा कि यूकेडी राज्य को दोबारा बसाने के लिए लड़ाई शुरू करेगी और इसकी शुरुआत गाँव से करेगी। उन्होंने ये भी कहा कि पहले वो गाँव गाँव जाकर जन जागरण चलाकर आंदोलन करेंगे और राज्य को बचाने के लिए अंतिम लड़ाई जरूर लड़ेंगे उसका स्वरूप चाहे राज्य निर्माण आंदोलन की भयंकर ही क्यों ना हो।


दिवाकर भट्ट ने केदारनाथ में हो रहे लेज़र शो पर बोलते हुए त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार केदारनाथ को तीर्थ स्थल के बजाय पर्यटक केंद्र के रूप में स्थापित कर भगवान केदारनाथ धाम के महत्त्व को नष्ट करने पर तुली हुए है.

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.