छुट्टी से वापस लौटते ही डीएम दीपक रावत का बड़ा धमाका, बहुमंजिला अपार्टमेंट में हो रहा था कुछ ऐसा की देख कर रह गये हैरान

हरिद्वार,
हरिद्वार के डीएम दीपक रावत पिछले कई दिनों से छुट्टी पर थे। जब वो छुट्टी से वापस लौटे तो आते ही फिर एक बड़ी छापेमारी को दिया अंजाम। डीएम ने जब मारा छापा तो वह भी यह देखकर हैरान रह गए कि एक बहुमंजिला अपार्टमेंट का पूरा का पूरा एक ब्लॉक अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल कर रहा था।
अपार्टमेंट के 30 में से 29 फ्लैट में बिना वैध कनेक्शन के ही बिजली चल रही थी और हर फ्लैट में एसी व अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण उपयोग कर लाखो की बिजली चोरी हर महीने की जा रही थी। मामला हरिद्वार के उपनगर कनखल के मिश्रा गार्डन स्थित संत महेंद्र सिंह एनक्लेव का है। यह एनक्लेव कनखल के एक बड़े नामी गिरामी आश्रम की जमीन पर बना है। इसका निर्माण मेसर्स शर्मा कन्स्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया गया है और उसी ने इन फ्लैट को बेचा है। इस आश्रम द्वारा बनाये गए बहुमंजिला अपार्टमेंट में सारे फ्लैट बिना बिजली कनेक्शन लिए अवैध रूप से चल रहे थे। डीएम दीपक रावत द्वारा बिजली चोरी की शिकायत पर छापे से वंहा हड़कंप मच गया। छापेमारी में अपार्टमेंट के बी ब्लॉक के 30 फ्लैट मे से केवल एक फ्लैट में वैध कनेक्शन पाया गया। बाकी फ्लेट में अवैध रूप से बिजली का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा था। 
कनखल के एक आश्रम निर्मल संतपुरा द्वारा बनाये गए संत महेंद्र सिंह एनक्लेव में इतने बड़े पैमाने पर हो रही बिजली चोरी से डीएम भी हैरान रह गए। 30 में से 29 फ्लैट में से किसी में भी बिजली का मीटर नही लगा हुआ था। इन सभी फ्लैट में बिना मीटर के ही बिजली चल रही थी। बिजली चोरी को देख डीएम ने मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाया और जमकर लताड़ लगाई। उंन्होने अधिशासी अधिकारी से पूछा कि क्या उन्हें एक साल से बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की कोई जानकारी नही मिली। उंन्होने कहा कि अपार्टमेंट मालिक निर्मल संतपुरा ट्रस्ट, बिल्डर और स्थानीय विद्युत अधिकारियों की मिलीभगत के बिना यह संभव नही है। डीएम दीपक रावत ने बिजली चोरी में लिप्त फ्लैट मालिको के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। डीएम ने  विद्युत विभाग के कनखल क्षेत्र के एसडीओ के खिलाफ भी विभागीय अनुशासनात्मक कारवाई की संस्तुति की है।
बहुमंजिला अपार्टमेंट में बिजली चोरी पर के डीएम के छापे पर विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पंहुचे। विभाग के अधिशासी अभियंता अजय पंवार ने कहा कि डीएम ने शिकायत मिलने पर छापा मारा था जिसमे बिजली चोरी पकड़ी गई है। जिन फ्लैट में  चोरी पकड़ी गई है उन सबके कनेक्शन कटवाकर कानूनी कारवाई की जाएगी।
बिजली चोरी पर अपार्टमेंट निवासी विद्युत विभाग के साथ ही अपार्टमेंट के मालिक आश्रम को और अपार्टमेंट का निर्माण करने वाले बिल्डर को दोषी बता रहे है। अपार्टमेंट  एशोसिएशन के सचिव हरमिंदर सिंह का कहना है कि उन्हें यंहा रहते हुए काफी अरसा हो गया है, मगर अभी तक फ्लैट का उनके साथ बिल्डर और आश्रम वालो ने एग्रीमेंट नही किया है, जबकि विद्युत कनेक्शन के लिए ज्यादातर फ्लैट लेने वालो ने विद्युत विभाग से एनओसी लेने के साथ कनेक्शन का शुल्क भी जमा कर रखा है। हम विभाग के चक्कर पर चक्कर काट काट कर थक गए है मगर अब एग्रीमेंट के बिना विभाग कनेक्शन नही दे रहा है। ऐसे में बिना बिजली के कोई कैसे रह सकता है।
अपार्टमेंट में केवल एक ही फ्लैट में कनेक्शन लिया हुआ था बाकी 29 फ्लैट में बड़े पैमाने पर ए सी व अन्य घरेलू उपकरण के जरिये लाखो रुपये महीना की बिजली चोरी की जा रही थी डीएम ने कनखल एसडीओ के खिलाफ कड़ी विभागीय करवाई की संस्तुति की है डीएम की कारवाई में एक और बात देखने को मिले एक तरफ तो डीएम बिजली विभाग के अधिकारियों लताड़ लगाते रहे वही अपार्टमेंट के वंहा मौजूद बच्चे छुट्टी वाले डीएम अंकल के साथ सेल्फी लेने में मस्त थे।
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.