हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के अंतिम दौर में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस प्रत्याशी अनुपम रावत ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक पर क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। अनुपम रावत ने कहा कि पिछले 10 सालों से भाजपा विधायक क्षेत्र की उपेक्षा की है और हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र आज भी विकास से कोसो दूर है।
आज गांव धनपुरा मे अनुपमा रावत जी ने घर घर जा कर वोट करने की अपील की। अनुपम रावत ने मतदाताओं से वायदा किया कि क्षेत्र की जो उपेक्षा 10 सालों से हो रही है उसको विधायक बनते ही वह यंहा के लोगो की समस्याओं के निराकरण के लिए काम करेंगे और क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता होगी।
स्थानीय लोगो ने अनुपमा जी को बताया स्वर्गीय अमरीश कुमार जी द्वारा एक सड़क विधायक रहते हुए बनवाई थी वह आज भी सही है। जबकि 2 दशक से ज्यादा का समय हो गया है। वही वर्तमान विधायक द्वारा जो सड़के बनवाई जाती है वह 1,2 साल भी मुश्किल से चल पाती है यह भ्र्ष्टाचार का खुला उदाहरण है। क्षेत्र के लोगो ने अबकी बार बदलाव मन बना लिया है।
इस अवसर पर इरसाद अली, सुसील कुमार, ओमपाल, प्रदीप कुमार , श्याम सिंह ,प्रमोद कुमार ,संदीप ,साजिद, अजय कुमार ,इरशाद, जिंदा हसन, नवीन कुमार ,रमेश ,अमजद अली आदि साथ रहे।