लागू होगा पंडितो पर ड्रेस कोड, इस मंदिर में किये गए और भी बड़े बदलाव

हरिद्वार 18 मार्च।

मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष बनते ही निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्रपुरी ने मंदिर की व्यवस्थाओं में बड़े पैमाने पर बदलाव करने के संकेत दिए है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि मनसा देवी मंदिर को उत्तराखंड का सबसे सुंदर मंदिर बनाया जाएगा।

मंदिर के सभी पुजारियों, पंडितों और कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाएगा

महंत रविन्द्रपुरी ने बताया कि मनसा देवी मंदिर के सभी पुजारी धोती-कुर्ता सहित पूर्ण वेशभूषा में रहेंगे।मंदिर में पूजा पाठ के अलावा मंदिर में तैनात ब्रह्मण-पुजारी मंत्रोच्चार व तिलक के साथ तीर्थयात्रियों को प्रसाद वितरित करेंगे।

वैष्णों देवी मंदिर की तर्ज पर की जाएंगी व्यवस्थाएं

आज नवसंवतसर एवं चैत्र नवरात्र के शुभारंभ के मौके पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के नव निर्वाचित अध्यक्ष महंत रविन्द्रपुरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूरे मंदिर परिसर में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाने और पॉलीथिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला भी किया गया। मनसा देवी मंदिर की व्यवस्थाओं में बड़े पैमाने पर बदलाव किए जा रहे है। व्यवस्थाओं में पर्यावरण के साथ साथ श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।इसके लिए यहां की व्यवस्थाओं में आमूलचूल परिवर्तन किया जाएगा। मनसा देवी पर्वतमाला को पूर्णरूपेण पॉलीथिन मुक्त बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्र के बाद मनसा देवी मंदिर परिसर और पर्वतमाला में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें बडी तादाद में मां के भक्त भागीदारी करेंगे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मनसा देवी के पैदल मार्ग में स्थित जितनी भी दुकाने हैं वे सब वन विभाग द्वारा लगवाई गई है। जिनका मनसा देवी मंदिर मंदिर ट्रस्ट से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि मनसा देवी मंदिर परिसर में तीर्थयात्रियों की सुख सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा और उचित मूल्य पर पूजा सामग्री मिलेगी। बैठक में ट्रस्टीपंडित प्रदीप प्रदीप शर्मा, तरूण कुमार गांगुली और अरूण शर्मा भी मौजूद थे। ट्रस्टियों ने महंत रविन्द्रपुरी की कार्यशैली की जमकर तारीफ की।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.