मेडिकल स्टोर की आड़ मे कर रहे थे नशे का कारोबार, पुलिस ने छापा मारकर 85 स्टोर को किया सील

हरिद्वार, 4 जनवरी । पुलिस ने हरिद्वार जनपद मे बुधवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई क़रते हुए 500 से अधिक मेडिकल स्टोर पर छाप मारकर 85 से अधिक स्टोरों को सील कर दिया. पुलिस ने इन स्टोर्स मे गैर कानूनी रूप से नशीली दवाएं बिकती पाई गयीं. ज़ब पुलिस ने छापामारी की कार्रवाई शुरू की तो कुछ स्टोर संचालक अपनी दुकान को खुला छोड़ कर भाग गए। छापमारी मे कई स्टोर्स ऐसे पाए गए जो बिना लाइसेंस के अथवा बिना फार्मा डिग्री के स्टोर चला रहे थे।

 

उत्तराखंड मे पुलिस ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान चला रही है. इसके लिए नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को हरिद्वार जनपद के 10 से अधिक थाना कोतवाली क्षेत्रों मे पुलिस ने 500 से अधिक मेडिकल स्टोर्स पर छापमारी की. पुलिस ने कई स्टोर्स पर गैरकानूनी रूप से नशीली गोलिया, इंजेक्शन बिकते हुए पाए गए.

हरिद्वार कोतवाली मे 15 मेडिकल स्टोर मे से 6, रानीपुर मे 99 मे से 15, ज्वालापुर 18 मे से 2, सिडकुल मे 37 मे 1, श्यामपुर थाना क्षेत्र म 27 मे से 7, बहादराबाद मे 32 मे से 4 और कनखल थाना क्षेत्र मे 24 मे 6, रूड़की मे 5 मे से 2 गंग नहर कोतवाली मे 10 मे से 2, कलियर मे 18 मे से 3, मंगलौर मे 50 मे से 17, भगवान पुर मे 55 मे से 12, झबरेड़ा मे 16 मे 2, लक्सर मे 29 मे से 3, बुगगावाला मे से 12 मे 3 मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ कार्रवाई क़रते हुए सील कर दिया।

 

पुलिस को मेडिकल स्टोर्स की आड़ में नशीले टेबलेट व इंजेक्शन की गैर-कानूनी बिक्री, बिना वैध लाइसेंस अथवा बी फार्मा डिग्रीधारक के अतिरिक्त अन्य द्वारा दवाई बेचने की शिकायत पर की गई औचक छापेमारी की जद में 500 से अधिक मेडिकल स्टोर्स आए। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में दुकानदार मेडिकल स्टोर खुला छोड़कर भागते हुए भी दिखे।

 

हरिद्वार पुलिस वैध लाइसेंस न मिलने और बी फार्मा डिग्रीधारक के अतिरिक्त अन्य के दवाई बेचते हुए मिलने पर सम्बन्धित मेडिकल स्टोर्स की रिपोर्ट ड्रग विभाग को भेज रही है इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के पश्चात सही जवाब न मिलने पर ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी गढ़वाल के माध्यम से सम्बन्धित मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। सभी मेडिकल दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए और ज्यादातर मे कैमरे नहीं पाए गए.

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.