LIVE VIDEO: हरिद्वार में अब पत्रकार को बनाया चोरों ने निशाना, दिनदहाड़े बड़े इत्मीनान से किया लाखो का माल साफ,CCTV में कैद

धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर बेखौफ चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हुई है कनखल के ग्राम जगजीतपुर में आज दिनदहाड़े एक चोर ने एक पत्रकार राकेश वालिया के घर को ही निशाना बना डाला। चोर घर का ताला तोड़ लाखों रुपए की नगदी और अन्य सामान पर हाथ साफ कर गया। अब कनखल पुलिस CCTV के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।
 
घटना आज भरी दोपहर करीब दो ढाई बजे की है। आज दोपहर के वक्त एक चोर पैदल ही पत्रकार के घर आया और पहले काफी देर तक वो भर बैठा जायजा लेते रहा। चोर को ये पता नही था कि जिस घर को वो निशाना बनाने की ताक में है उसके सामने वाले घर मे सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है और उसकी हर हरकत उसमे कैद हो रही है। चोर घर के बाहर बैठा रहा और इस बीच उसने पहले बाहर में गेट से दो बार घर के अंदर झांककर देखा। इसके बाद वो फिर गया और पहले उसने मात्र 5 सेकेंड में ही ताला तोड़ा ओर बाइक के पास आ गया। इसके बाद वो फिर गया और ताला जेब मे रख कर आराम से गेट का कुंडा खोलकर घर के अंदर चला गया।
इसके बाद वो करीब आधे घंटे तक घर के अंदर रहा। यही नही इसके बाद चोर एक थैले में कैसे घर से ज्वेलरी ओर अन्य सामान लेकर बड़े इत्मीनान के साथ घर से निकल कर जा रहा है आप खुद देखे वीडियो में। 
 
 
जब चोर घर के अंदर से बाहर निकल कर जा रहा था तब सड़क पर काफी आवाजाही थी। इसके बावजूद भी चोर बड़े आराम से निकल कर रफूचक्कर हो गया। घर के मालिक जब घर लौटे तो घर का ताला टूटा टूटा देख उनके होश उड़ गए उन्होंने इस संबंध में कनखल पुलिस को तहरीर दी है। पत्रकार के बेटे नितिन वालिया का कहना है कि चोर घर से करीब ढाई लाख के जेवर व अन्य सामान लेकर गया है। इसके अलावा अभी और क्या चोरी हुआ है वो घर मे देख रहे है। 
दिनदहाड़े चोरी की वारदात से गावं के लोगो मे गुस्सा है। गावं के कुलदीप चौधरी का कहना है कि गांव में पुलिस गश्त नहीं करती है। जिस कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। 
 
घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कर दी गई है। एस पी सिटी का कहना है कि जिस समय परिवार बच्चों को लेने बाहर गया था उस समय एक चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसमें कुछ गहने ओर नकदी के साथ कुछ अन्य सामान चोरी हुआ बताया गया है।  मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की ये करतूत कैद हुई है इसी के आधार पर चोर की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे है। 
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.