आज की सबसे बड़ी खबर– बज गया चुनावी बिगुल– 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का एलान, आदर्श आचार संहिता लागू, इन तारीखों में होंगे चुनाव, चुनावी रैलियों पर रहेगी रोक

चुनाव आयोग ने आज देश के 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। पांच राज्यो में कुल 7 चरणों मे चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे।  उत्तरप्रदेश में 7 चरणों मे जबकि मणिपुर में 27 फरवरी को एक चरण में और उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में भी एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा।

उत्तरप्रदेश में कुल 7 चरणों मे चुनाव होंगे। पहले चरण में 10 फरवरी, दूसरा चरण में 14 फरवरी, तीसरे चरण में 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च को सातवां और आखिरी चरण की वोटिंग 7 मार्च को होंगी।

उत्तराखंड में एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।

पंजाब और गोवा में भी 14 फरवरी को ही मतदान होगा।

मणिपुर में भी एक चरण में 27 फरवरी को वोटिंग होगी।

पांचों राज्यों में कुल 18 .34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर,

पंजाब में 117 सीटों पर,

उत्तराखंड में 70 सीटों पर,

मणिपुर में 60 सीटों पर,

गोवा में 40 सीटों पर, चुनाव होंगे।

पांचों राज्यों में 10 मार्च को एक साथ मतगणना की जाएगी।

चुनाव आयोग ने कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 15 जनवरी तक चुनावी रैलियों, रोड़ शो पर रोक लगा दी है। किसी भी तरह की नुक्कड़ सभा भी नही की जा सकेगी। चुनाव आयोग ने कहा है कि कोविद प्रोटोकॉल के तहत अब चुनावी प्रचार वर्चुअली होगा।  चुनावी नतीजो के बाद भी रैलियों नही की जा सकेंगी और और विजयी जुलूस भी नही निकाले जा सकेंगे।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.