सड़क नही तो मतदान नही, नगर निगम चुनाव का करेंगे यंहा के हजारों लोग बहिष्कार, रोजेदार और व्यापारी बैठे धरने पर

हरिद्वार, संजय शर्मा

हरिद्वार में लोगो का जीना हो गया है मुहाल, टूटी फूटी सड़के, दिन भर धूल फांकते लोग, ऊपर से आ गया रमजान का महीना। जिस सड़को पर चलें तक हो रहा है दूभर, उन सड़को से रोजेदार कैसे जाएंगे मस्जिद में नमाज पढ़ने।इस हालत में रोजेदारों ने भी कर दिया है एलान की दिन भर सड़क पर ही धरना देकर रखेंगे रोज़ा और साथ ही ये भी एलान कर दिया है कि  “सड़क नही तो मतदान नही, सड़क नही तो करेंगे निकाय चुनाव का बहिष्कार” हरिद्वार के सिंहद्वार से आर्यनगर तृक इलाके के हजारों नागरिकों ओर व्यापरियो ने। वजह है इस इलाके में डाली जा रही सीवर लाइन का काम जिसकी वजह से पिछले 9 महीने से यंहा की सड़क टूटी पड़ी हुई है और लोग सुबह से रात तक धूल फांकने को मजबूर है। सड़क के पूरी तरह से  खस्ताहाल होने की वजह से यंहा के सैकड़ों दुकानदारों का व्यापार भी पूरी तरह से चौपट हो रखा है। इसी से परेशान यंहा के लोगो ओर व्यापारियों ने आज रामनगर में सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया और निगम चुनाव के बहिष्कार का एलान कर दिया।

व्यापारियों को आश्वासन देते अधिकारी

पिछले 9 माह से  आर्य नगर क्षेत्र में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन डालने का कार्य अब यहां की स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों के लिए जी का जंजाल बन गया है। प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी कार्य में प्रगति ना होने से नाराज आज स्थानीय व्यापारियों और रोज़ेदार लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर धरना शुरू कर दिया है।

स्थानीय निवासी संजय शर्मा का कहनाआ है कि सिंह द्वार से आर्य नगर तक 9 माह पूर्व सीवर लाइन डालने का काम शुरू किया गया था लेकिन इतना समय बीतने के बाद भी आज तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है जिस कारण जहां एक और स्थानीय लोगों का चलना फिरना दूभर हो गया है तो वहीं दूसरी ओर व्यापारियों का धंधा पूरी तरह से चौपट है उनका आरोप है कि केवल बजट ठिकाने लगाने के लिए सीवर लाइन  डाली गई जबकि इसकी यहां कोई जरूरत ही नहीं थी।

 मदिरा के शौकीनों के आये अच्छे दिन, अब नही बेच सकेंगे अधिक रेट पर दुकानदार शराब

रामनगर से सटे इस्लामनगर में मस्जिद होने से यंहा आने वाले नमाजी भी इस टूटी सड़क के कारण परेशान हैं। धरना दे रहे अनवर अली का कहना अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि रमजान शुरू होने से पहले सड़क का काम पूरा कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक सड़क तैयार होना तो दूर काम तक शुरू नहीं हो पाया है जिस कारण धूल मिट्टी मस्जिद के अंदर जा रही है स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि अब वह सिर्फ नमाज अदा करने के लिए यहां से उठेंगे वह रोजा भी धरना स्थल पर ही खोलेंगे और पूरे दिन यही पर धरना देंगे

 व्यापारी अश्वनी कुमार का आरोप है कि अधिकारी आश्वासन देकर गए थे कि 16 अप्रैल  से पहले यहां पर सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगा लेकिन लेकिन अभी तक कहीं पर काम शुरू होता नजर नहीं आ रहा है सड़क ना होने के कारण दिनभर यहां पर धूल उड़ती है जिस कारण व्यापारी तो परेशान है ही साथ ही इस रोड से गुजरने वाले लोग भी परेशान हैं।
अमृत योजना के अधिशासी अभियंता संजय सिंह की सड़क निर्माण को लेकर पूर्वी लेटलतीफी के लिए अपनी ही दलील है ।इनका कहना है कि यहां पर सीवर लाइन ज्यादा गहराई में डाली जा रही है जिसको बनाने में समय लगता है। आज रात या कल सुबह से सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
 
अधिकारियों के आश्वासन पर अब स्थानीय लोगो को भरोसा नही है। यंहा के नागरिकों ने ठान लिया है कि अगर सड़क नही बनी तो नगर निगम चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा।
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.