छात्र छात्राओं को बताया साइबर क्राइम से कैसे बचें, नशे से दूर रहने की भी दी हिदायत, सुझावों के साथ सभी को किया गया जागरूक

हरिद्वार। आज “मन की आवाज फाउंडेशन” के तत्वाधान में एक जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कनखल के एसडी इंटर कॉलेज में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं को साइबर अपराध से बचने एवं नशे से दूर रहने के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही जागरूकता प्रोग्राम में छात्रों और स्कूल  प्रबंधन के समस्त स्टाफ को साइबर अपराध, साइबर बुलीइंग,नशा मुक्ति ,  महिलाओं एवं बच्चों के साथ होने वाले शोषण के  प्रति जागरूक किए जाने  संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।

 

कार्यक्रम की संयोजिका “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर मनु शिवपुरी ने बताया कि जागरूकता अभियान कार्यक्रम में साइबर क्राइम सेल के शक्ति सिंह द्वारा वर्तमान समय में प्रचलित साइबर क्राइम तथा साइबर ठगों द्वारा अपनाए जाने वाले तरीकों जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे फेसबुक, टि्वटर, गूगल कस्टमर केयर, ओ एल एक्स फ्रॉड , एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व विभिन्न एप्स के माध्यम से हो रहे साइबर अपराध/ठगी के संबंध में छात्रों को जानकारी प्रदान की गई। साथ ही किसी भी साइबर फ्रॉड होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तथा तत्काल संपर्क करने हेतु बताया गया।

 

क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में छात्रों को विशेष जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा नशे से दूर रहने हेतु सुझाव दिए गए इसी के साथ ही साथ किसी भी किसी भी छात्र को नशा में सम्मिलित ना होने हेतु हिदायत दी गई तथा स्कूल परिसर या परिसर के बाहर नशे संबंधी सामग्री को बेचने वालों की सूचना कॉलेज प्रशासन या पुलिस को देने हेतु निर्देश दिए गए। मनु शिवपुरी ने सभी छात्र छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक रहना एवं अच्छे भविष्य के लिए आज से ही लगन के साथ किस तरह से तैयारी शुरू करनी  चाहिए यह समझाया गया। साथ ही बच्चों का एक हेल्थ चेक अप कैंप भी डॉक्टर मोहित वर्मा एवं पीडियाट्रिशियन डॉक्टर प्राची वर्मा द्वारा स्कूल में किया गया जिसमें कि बच्चों जिन बच्चों में कमजोरी एवं किसी बीमारी का लक्षण दिखाई दे रहा था उनको मल्टीविटामिन एवं अन्य दवाई उपलब्ध कराई गई।  रूपल अरोड़ा द्वारा भी बच्चों को साइबर बुलिंग के खिलाफ मुहिम का वर्णन किया। डॉ मनु द्वारा चलाई जा मुहिम में इससे पूर्व ज्वालापुर इंटर कॉलेज में,पुलिस विभाग के साथ यह कार्यक्रम चलाया गया था। अर्क शर्मा ने बच्चों को बताया कि आज से ही लगन के साथ किस तरह से तैयारी शुरू करनी  चाहिए यह समझाया गया।

 

गणमान्य लोग रहे उपस्थित

क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन सुश्री निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी नगर श्री शेखर चंद्र सुयाल, नारकोटिक्स सेल से कांस्टेबल देशराज, महिला कांस्टेबल बीना  आदि मौजूद रहे, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल से कांस्टेबल राकेश कुमार महिला कांस्टेबल सीमा चौधरी आदि मौजूद रहे।

इनर व्हील मेंबर पायल मित्तल, एस डी इंटर कॉलेज की प्राचार्या मीनाक्षी, स्कूल प्रबंध समिति के पूर्व प्रबंधक सुनील दत्त पांडेय भी कार्य शाला में उपस्थित रहे।

अंत में बच्चों को अल्पाहार एवम् स्प्लीमेट्स वितरित किए गए

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.