EXCLUSIVE VIDEO: हरिद्वार धर्मसंसद हेट स्पीच मामला- अभी अभी हरिद्वार पुलिस ने फिर की बड़ी करवाई, वसीम रिजवी के बाद अब हुई इस बड़े हिन्दू संत की गिरफ्तारी

हरिद्वार धर्मसंसद हेट स्पीच मामले में हरिद्वार पुलिस ने आज एक और गिरफ्तारी की है। वसीम रिजवी के बाद जून अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंघनानंद गिरी को भी आज गिरफ्तार कर लिया गया। यति नरसिंघानन्द वसीम रिजवी की गिरफ्तारी के विरोध में  दो दिन से हरिद्वार में सर्वानंद घाट पर अनशन पर बैठे हुए थे। अभी थोड़ी देर पहले ही हरिद्वार कोतवाली पुलिस की टीम सर्वानंद घाट पर पंहुची जंहा अनशन पर अन्य संतो के साथ बैठे यति नरसिंघानन्द गिरी को हिरासत में लेकर हरिद्वार कोतवाली लेकर चली गयी।

देखे वीडियो

https://fb.watch/ayJxhBlcJz/

11 दिसम्बर को हरिद्वार में हुए धर्मसंसद में हेट स्पीच मामले में दर्ज मुकदमे में  13 जनवरी को हरिद्वार पुलिस ने करवाई करते हुए पहली गिरफ्तारी की थी। पुलिस ने तब देर शाम हरिद्वार आते हुए यूपी  उत्तराखंड बॉर्डर से वसीम रिजवी को गिरफ्तार किया था। उन्हें उसी दिन देर रात में ही हरिद्वार जिला न्यायालय में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था जंहा मजिस्ट्रेट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। वसीम रिजवी की आज फिर से हुए सुनवाई के बाद दोबारा उनकी जमानत खारिज कर दी गई थी।

वसीम रिजवी की गिरफ्तारी के विरोध में महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंघानन्द अन्न जल त्याग कर 13 जनवरी की रात को ही अनशन पर बैठ गए थे। उन्होंने एलान किया था कि जब तक रिजवी की रिहाई नही होगी वह अन्न जल नही ग्रहण करेंगे।  आज उन्हें अनशन पर बैठे हुए ही सर्वानंद घाट से गिरफ्तार कर लिया गया। धर्मसंसद में आपत्तिजनक बयान के बाद हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी गुलबहार ने वसीम रिजवी व अन्य के खिलाफ धारा 153A के तहत भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज कराया था। जिसमे जांच के बाद नरसिंघानन्द सहित अन्य संतो को भी आरोपी बनाया गया था।  हेट स्पीच मामले की सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर होने के बाद उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी किया गया था जिसके दबाव में ही आकर पुलिस को करवाई करनी पड़ी।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.