बहादराबाद थाने के पास मार्केट में लगी भीषण आग, लाखो का माल खाक, देखिये विडिओ

हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर उस समय हड़कंप मच गया जब वंहा दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आस पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। आधा दर्जन से अधिक दुकाने इस आग की चपेट में आ गई। भीषण अग्नि कांड में दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत ये रही की जानमाल का नुकसान नही हुआ।

 

देखिये वीडियो

 हरिद्वार के बहदराबाद में काली मंदिर तिराहे पर ही बस स्टैंड है। वंही पास में ही बहादराबाद थाना है। थाने के बराबर में ही करीब दो दर्जन दुकान है। अचानक ही दोपहर बाद एक दुकान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग पहले एक दुकान में बिजली में शार्ट सर्किट की वजह से लगी जो देखते देखते पूरी दुकान में फैल गई। वंहा खाने पीने के सामान, मोबाइल की ओर कपड़ों की दुकान थी। जिसकी वजह से वंहा रखे पैकिट बन्द सामानों व कपड़ो में आग लगी जो बहुत तेजी से फैलती चली गयी। चंद मिनटों के ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की दुकानों को चपेट में ले लिया। एसपी क्राइम मंन्जू नाथ ने बताया कि करीब छह दुकानों में आग लगी है और 3 दमकल गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने के लिए सिडकुल से बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। उंन्होने बताया कि अभी आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल सकेगा।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। दुकानदार राकेश कुमार का कहना है कि दुकान के भीतर बिजली के तारों में स्पार्किंग हुई थी। जिसकी वजह से आग लग गई। दुकानदार कामेश कुमार का कहना है कि शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद आग एकदम तेजी से फैलने लगी। हमे जब तक कुछ समझ मे आता आग आसपास की दुकानों तक जा पंहुची थी। स्थानीय लोगो ने आग बुझाने के प्रयास किये। दुकानदारों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियां काफी देर से पंहुची जिसकी वजह से आग और ज्यादा फैल गई। इस अग्निकांड में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.