अगर कोई मनचाही नौकरी दिलाने, खोया हुआ प्यार पाने, गड़ा हुआ धन दिलाने, सौतन से छुटकारा दिलाने, वशीकरण करने का मंत्र देने, विदेश यात्रा, शर्तिया बेटा होने या ऊपरी हवाओं से छुटकारा दिलाने जैसी हर समस्या का समाधान करने का दावा करता है तो आप उससे हो जाइए सावधान क्योंकि इस तरह के दावे करने वाले कथित तांत्रिक इस बहाने भोले भाले लोगो से हजारो लाखो रुपये ठग लिए है।
ऐसे ही लालच देकर मजबूर लोगो को ठगने वाले एक कथित तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस तांत्रिक ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक व्यक्ति से उसकी माँ पर किसी ऊपरी साये का असर बताकर इलाज के नाम पर एक लाख रुपये ठगने का आरोप है। रसीद सूफी नाम के इस तांत्रिक ने महिला के सिर पर कोई ऊपरी साया बताकर झाड़ फूंक कर ठीक कर देने का दावा किया था। इस व्यक्ति की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने आज इस तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया।
ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह के अनुसार गाजियाबाद आशिकपुर निवासी हरिशंकर ने ज्वालापुर थाने में बहादराबाद पथरी पवार हाऊस के पास रहने वाले एक फर्जी तांत्रिक रसीद सूफी के खिलाफ धोखाधड़ी कर एक लाख रुपये ठगने का आरोप लगते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। हरिशंकर ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि रसीद सूफी ने उसकी माँ के ऊपर किसी बहुत प्रेत का साया बताया और झाड़फूंक और विशेष तांत्रिक अनुश्ठान करने का झांसा दिया। तांत्रिक ने उनकी माँ को कहा कि इसके बाद वो बिल्कुल ठीक हो जाएगी।
मगर इसके बाद भी उनकी माँ ठीक नही हुईं और उनका मर्ज और ज्यादा बढ़ गया। इसके बाद भी तांत्रिक उनसे और पैसों की मांग करता रहा। उससे परेशान होकर हरिशंकर ने ज्वालापुर थाने में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी। ज्वालापुर पुलिस ने आज तांत्रिक को पथरी पावर हॉउस के पास उसके अड़डे से उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से तांत्रिक विद्या की किताबें और ताबीज़ आदि बरामद किया गया है।
इस ठग तांत्रिक ने तंत्र विद्या के नाम पर कई लोगों को अपना शिकार बनाया है इससे पहले भी यह ठग तांत्रिक गृह क्लेश दूर करने के नाम पर 24 हजार की ठगी करने के आरोप में जेल जा चुका है। आरोपी तांत्रिक ने बकायदा ठगी की दुकान खोल रखी थी और लोगों को तंत्र मंत्र से ठगने का काम करता था। अब यह ठग तांत्रिक एक बार फिर सलाखों के पीछे पहुच गया है
ऐसा नहीं है कि हरिद्वार में ऐसा एक ही ठग तांत्रिक है हरिद्वार में जगह जगह ऐसे ठग तांत्रिक मिल जायेगे जो बकायदा बड़े-बड़े होडिंग लगाकर और लोकल चैनल पर अपना विज्ञापन देखकर अपने तंत्र मंत्र का प्रचार करते हैं। मगर पुलिस प्रशासन इन पर कोई भी कार्यवाही नहीं करता है।
जब ऐसे मामले सामने आते हैं तब जाकर पुलिस की नींद खुलती है।
इस तरह के ठग भी तभी कामयाब हो पाते हैं जब लोग मेहनत को छोड़ अंधविश्वास पर ज़्यादा भरोसा करने लगते हैं। ऐसे में ज़रूरत है लोगों के इस अंधविश्वास से सावधान होने की।