एसडी इंटर कॉलेज कनखल में छात्र- छात्राओं को निशुल्क स्कूली बैग वितरित किए गए, कॉलेज का किया जाएगा विकास- संजय गुप्ता

हरिद्वार 2 मई

श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल में आज छात्र-छात्राओं को लक्सर के पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गुप्ता और विचारक, चिंतक, साधक ,समाजसेवी श्री गिरीश कौल की ओर से निशुल्क स्कूली बैग का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्रबंध समिति के सचिव प्रबंधक नगर पालिका हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष कमल जोरा उपस्थित थे

 

मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गुप्ता ने कहा कि श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल एक ऐतिहासिक और सबसे पुराना कॉलेज है जिसका भवन ऐतिहासिक धरोहर है और जो राजा दरभंगा नरेश का महल हुआ करता था और राजा दरभंगा नरेश ने इस विद्यालय के संचालन के लिए अपना महल ही दान कर दिया था उन्होंने कहा कि इस विद्यालय ने हमेशा सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय का संचालन करने वाली श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के विकास के लिए कार्य किया जाएगा। समाजसेवी गिरीश कौल ने कहा कि सनातन धर्म इंटर कॉलेज के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और यहां पर बच्चों के लिए स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा

 

  नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सनातन धर्म इंटर कॉलेज ने हमेशा बच्चों को नैतिक शिक्षा दिए जाने का कार्य किया है और यह विद्यालय जरूरतमंद गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करता है

 

 नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कमल जोरा ने कहा कि आज की महती आवश्यकता है कि सनातन संस्कृति की रक्षा की जाए और इस कार्य में सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल अहम भूमिका निभा रहा है कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि इस कॉलेज की स्थापना 1947 में आजादी के बाद हुई थी और यहां पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने शरण ली थी और इस विद्यालय की स्थापना श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के संस्थापक और महामना मदन मोहन मालवीय जी के एकमात्र मंत्र दीक्षित शिष्य त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज ने की थी

 

 

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संजय आर्य, समाजसेवी भगवत शरण अग्रवाल ने विचार प्रस्तुत किए, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षिक राजीव पंत ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक अनिल शर्मा रूपाली सिंह समाजसेवी मयंक चौहान लव शर्मा संदीप गोयल हिमांशु राजपूत चिराग विवेक कौशिक आदि उपस्थित थे।

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.