मोती महल में उत्तरी जिला टीम के द्वारा 56 वा भारतीय योग संस्थान का स्थापना दिवस मनाते हुए कुछ झलकियां

भारतीय योग संस्थान, उत्तरी ज़िला, इकाई हरिद्वार द्वारा मोतीमहल मे आज 56th स्थापना दिवस बहुत धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया ।

इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री श्री सुखदेव राज सिडाना जी, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री जय प्रकाश सिंगले जी , प्रधान उत्तरी जिला श्री हरीश तनेजा जी, श्री जय ध्यानी जी ने मंच संचालन किया मातृशक्ति ने बहुमूल्य भूमिका निभाई।

मुख्य अतिथि डाक्टर उदय नारायण पांडये (गुरुकुल विधालय) श्री पदमप्रकाश शर्मा जी (मंत्री ब्राह्मण समाज), डाक्टर प्रवीन रेड्डी (स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हास्पिटल), मुख्य आतिथी डाक्टर उदय नारायण पांडये जी ने वरिष्ठ साधको की तारीफ मे कहा कि इस उम्र मे शरीर मे इतनी लचक सराहनीय है। श्री पद्म प्रकाश शर्मा जी ने नारायणदत्त तिवारी यूथ हास्टल मे योगक्लास खोलने का निमंत्रण दिया। डॉक्टर प्रवीन रेड्डी जी ने साधको और साधिकाओ की तारीफ करते हुए योग को आर्युविज्ञान से जोडा। उत्तरी जिले के जिलाधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी , केंद्र प्रमुख , शिक्षक , साधक साधिकाए उपस्थित रहे । कुल संख्या 81रही ।

इस अवसर पर शिक्षकों व अधिकारियों द्वारा योग साधना करायी गयी। इस अवसर पर उत्तरी ज़िले के केंद्रो का विवरण दिया गया। भारतीय योग संस्थान की योग सामग्री, साहित्य , योग मंजरी व संस्थान का परिचय दिया गया व नियमित साधना के बारे में सुन्दर चर्चा हुई ।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.