हरक सिंह ने हरिद्वार से चुनाव लड़ने की घोषणा कर हरीश रावत को दी सीधी चुनौती

संजय आर्य, हरिद्वार,12 जुलाई। पूर्व मंत्री राज्य के कद्दावर नेता माने जाने वाले हरक सिंह रावत मे आगामी लोकसभा चुनाव के लिये हरिद्वार से दावेदारी कर कांग्रेस के भीतर हलचल मचा दी है। हरक सिंह रावत ने आज कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी सहित आधा दर्जन से अधिक नेताओं की मौजूदगी मे एलान किया की वह हरिद्वार लोकसभा सीट से 2024 मे चुनाव लड़ाने को तैयार है। इन तमाम नेताओं ने भी हरक सिंह रावत का समर्थन कर दिया है। हरक सिंह के इस एलान को राज्य कांग्रेस के दिग्गज नेता और हरिद्वार लोकसभा से चुनाव की तैयारी कर रहे हरीश रावत को पार्टी के भीतर सीधी चुनौती माना जा रहा है।

 

आज कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमावडा हरिद्वार मे कांग्रेस के सफ़ेद वस्त्रधारी संत ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के आश्रम मे लगा। दोपहर मे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष और मुख्यमंत्री धामी की होम सीट खटीमा से काँग्रेस विधायक भुवन चंद कापड़ी, प्रदेश सचिव संजय पालीवाल सहित आधा दर्जन से अधिक नेता जयराम पंहुचे। उत्तराखंड कांग्रेस के इन दिग्गजो के जमावड़े ने कांग्रेस की अंदरूनी राजनिति मे हलचल पैदा कर दी।

 

कांग्रेस के नेताओं से आज पत्रकारो ने भी जमकर सवाल जवाब किये। हरक सिंह रावत से पत्रकारों ने उनके भाजपा से निकले जाने के बाद कांग्रेस मे उनकी भूमिका पर सवाल पूछा तो उनका दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा की भाजपा ने उन्हें सोशल मिडिया की एक फर्जी खबर के आधार पर पार्टी से बाहर कर दिया और कांग्रेस ने भी एक नेता की वजह से पार्टी मे शामिल करने मे 4 दिन लगा दिए थे। उन्होंने रूँघे गले से कहा की कांग्रेस भी उनके पार्टी मे होने का लाभ नहीं उठा पा रही है। उत्तराखंड मे पार्टी के लगातार कमजोर होने की वजह पूछे जाने पर उन्होंने बिना नाम लिए हरीश रावत को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

 

हरक सिंह ने कहा की अगर पार्टी उन्हें टिकट देगी तो वह लोकसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगे। उन्होंने कहा की वह पौड़ी या हरिद्वार से चुनाव लड़ने के इच्छुक है। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी हरक सिंह के हरिद्वार से चुनाव लड़ाने का समर्थन किया। कांग्रेस नेता ब्रह्मस्वरुप ने भी हरक सिंह रावत को हरिद्वार से चुनाव लड़ाने के लिए आशीर्वाद दिया।

 

आज अचानक कांग्रेस नेताओं का हरिद्वार मे जुटने से कयास लगाया जा रहा है कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति मे दिग्गज नेता हरीश रावत को पार्टी मे घेरने की रणनीति पर कांग्रेसी ही लगे हुए है। हरीश रावत भी हरिद्वार से चुनाव की तैयारियां कर रहे है। ऐसे मे इन नेताओं का हरिद्वार का दौरा और फिर यंहा आकर हरक सिंह को हरिद्वार से लड़ाने के ऐलान के बाद अब हरीश रावत के सामने पार्टी के भीतर से ही बड़ी चुनौती पैदा हो गयीं है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.