कांवड़ मेले के चिकित्सा शिविरों का हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने किया निरीक्षण, उपचार करा रहे शिवभक्तों का जाना हाल चाल

नितिन शर्मा, हरिद्वार, 23.07.2022

कांवड मेला के दौरान स्थायी चिकित्सालयों के साथ-साथ अस्थाई चिकित्सा शिविरों के माध्यम से शिवभक्त कांवड़ियों, श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की प्रतिदिन चिकित्सा की जा रही है। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने नगरीय क्षेत्र हरिद्वार के अस्थाई चिकित्सा शिविर शंकराचार्य चौक, बैरागी कैम्प, मनसा देवी मध्य मार्ग, हरकी पैड़ी, रोडी बेलवाला, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू, का निरीक्षण किया तथा वहां उपचार करा रहे शिवभक्त कांवडियों/श्रद्धालुओं से हाल चाल जाना साथ ही साथ चिकित्सा शिविरों में चिकित्सा सेवा दे रहे चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ का हौंसला अफजाई भी किया एवं नगरीय क्षेत्र हरिद्वार के चिकित्सा शिविरों के सेक्टर प्रभारी डा0 नरेश चौधरी को निर्देशित किया कि चिकित्सा शिविरों पर ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए यदि उनको कोई समस्या है तो उसको तुरन्त निस्तारित किया जाये तथा आवश्यक दवाईयों की आपूर्ति भी समय से होती रहे।

 

जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि कांवड़ मेले में अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करना भी एक सच्ची सामाजिक सेवा है जिसका पुण्य सेवा करने वाले को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से अवश्य मिलता है और जो आत्म संतुष्टि मिलती है वह अतुलनीय है तथा जीवन का सबसे बडा पुरस्कार है। सेक्टर प्रभारी डा0 नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की विशेष पहल पर इस वर्ष इण्डियन रेडक्रास द्वारा सभी चिकित्सा शिविरों पर चिकित्सकों एवं कर्मचारियों हेतु जलपान की व्यवस्था कराई जा रही है जिससे चिकित्सा सेवा देने वालों समस्त कर्मचारियों में विशेष उत्साह है। साथ ही साथ इण्डियन रेडक्रॉस एवं बी0सी0 हासाराम एण्ड सन्स के तत्वाधान में शिवभक्त कांवडियों को केसरी मरहम एवं तैल भी निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह, एस0डी0एम0 पूरन सिंह राणा, चिकित्सा सेक्टर प्रभारी डा0 नरेश चौधरी एवं जिला सूचना अधिकारी पी0सी0 तिवारी उपस्थित थे।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.