उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बजट पेश होने से पूर्व बजट को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला, महंगाई के लिए भी सरकार को घेरा

हरीश रावत ने कल 1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट को चुनावी बजट बताया। उन्होने कहा कि कल आने वाला बजट पूरी तरह से चुनावी बजट होगा जिसके धरती से कोई लेना देना नही होगा। हरीश रावत ने बजट को लेकर बड़ी बात कहते हुए कहा कि इस बजट के 3 महीने बाद दूसरा बजट लाया जायेगा जिसमे इस बजट की कमियों को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि कल आने वाला बजट केवल चुनाव जितने के मकसद से लाया जा रहा है जिसमे जनता से केवल झूठे वादे किए जाएंगे।

हरीश रावत ने महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार पर प्रहार किया। उन्होंने शायराना अंदाज में कांग्रेस का नारा देते हुए कहा “बनाओ बनाओ कांग्रेस की सरकार,गैस का सिलेंडर नही होने देंगे 500 के पार

हरीश रावत ने विजय बहुगुणा के उस बयान को लाल कुंवा की जनता का अपमान बताया है जिसमे उन्होंने कहा गया कि लालकुंवा हरीश रावत के लिए राजनीतिक रूप से मौत का कुंवा साबित होगा। रावत ने कहा कि मेरे लिए लालकुंवा अमृत कुंड है जिससे अमृत निकालकर वह लालकुंवा और उत्तराखंड की सेवा करूंगा। हरीश रावत लालकुंआ सीट से चुनाव मैदान में है।

हरीश रावत आज हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही अपनी बेटी अनुपम रावत के श्यामपुर कांगड़ी में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने आये थे। उद्घाटन कार्यक्रम में कोविड गॉइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गए। इस मौके पर वंहा भारी भीड़ मौजूद थी जिनके लिए चाय पकोड़ो का भी इंतेजाम किया गया था। वंहा मौजूद ज्यादातर लोगों ने मास्क भी नही लगाया हुआ था।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.