हरिद्वार मे आंधी तूफान का कहर, ज्वालापुर मे पेड़ गिरने से दबकर एक की मौत, तीन घायल, हरकीपैड़ी के पास भी एक यात्री की मौत 

सजय आर्य, हरिद्वार, 23 मई। हरिद्वार और आसपास के क्षेत्र मे तेज आंधी तूफ़ान और तेज बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। हरिद्वार मे अलग अलग जगह पर पेड़ गिरने से एक बच्चे सहित दो लोगो की दबकर मौत हो गयीं जबकि चार व्यक्ति घायल हो गए।

ज्वालापुर मे अंसारी मार्किट क्षेत्र मे अंधड से सौ साल से ज्यादा पुराना पीपल का पेड गिर जाने से पेड के नीचे दबकर एक बच्चे की मौत हो गयीं जबकि 3 व्यक्ति घायल हो गए जिनमे एक व्यक्ति को गंभीर हालत मे ऋषिकेश के एम्स रेफर किया गया है। जबकि दो घायलों को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। वही हरिद्वार मे चमगादड़ टापू के पास एक पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर सोनीपत हरियाणा के एक यात्री की मौत हो गयीं जबकि एक घायल हो गया.।

आंधी तूफान से जिले भर मे सैकड़ो की संख्या मे पेड़ उखड़ गए और सैकड़ो होर्डिंग तेज आंधी मे उड़ गए। कई जगह पर बिजली के खम्बे उखड़ जाने से कई इलाकों मे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयीं है।

मंगलवार रात अचानक साढ़े नौ बजे के आसपास जबरदस्त आंधी तूफ़ान ने कहर बरपा दिया। भयंकर आंधी तूफ़ान से सैकड़ो की संख्या मे पेड़, होर्डिंग और अनेक स्थानों पर बिजली के खम्बे तक उखड़ गए. कई जगह पेड़ गिरने से भारी नुकसान की खबर है। ज्वालापुर क्षेत्र मे अंसारी मार्किट मे सौ साल से ज्यादा पुराना विशालकाय पीपल का पेड़ गिरने से कई व्यक्ति पेड़ के नीचे दब गए। पेड़ गिरने से कई लोगो के पेड़ के नीचे दबा जाने से इलाके मे हड़कंप मच गया। मौके पर डीएम धीरज सिंह गर्बयाल, एसएसपी अजय सिंह सहित अनेक प्रशासनिक, पुलिस व फायर सर्विस अधिकारी मौके पर पंहुचे और रेसक्यू का काम शुरू किया।

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार आंधी तूफान मे विशालकाय पेड़ गिराने की खबर के बाद सभी अधिकारी रेसक्यू टीम के साथ मौके पर पंहुचे और कड़ी मशक्कत से करीब 3 घंटे बाद क्रेन और कटर की मदद से पेड़ काटकर पेड़ के नीचे दबे लोगो को निकला जा सका। रेसक्यू के बाद तीन लोगो को जिन्दा बाहर निकला गया जिला अस्पताल के डॉक्टर अनस जाहिद ने बताया की 10 साल के एक बच्चे मुनीर की हादसे मे मौत हो गयीं। जबकि एक घायल इरफ़ान को गंभीर हालत मे ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है. दो घायलों हर्ष और समीर का जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है. ज्वालापुर मे पेड़ गिराने से कुछ दुकाने और एक मकान भी चपेट मे आकर क्षतिग्रस्त हो गए।

हरिद्वार मे हरकी पौड़ी के पास चमगादड़ टापू पर भी एक पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर हरियाणा के सोनीपत के एक यात्री की मौत हो गयीं जबकि एक घायल हो गया जिसे भी जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

जिले भर मे आंधी तूफान से भारी नुकसान की खबर है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.