हरिद्वार। यदि आप हार्ट की, रक्तचाप की समस्या से परेशान है, या फिर आपको डायबीटिज भी है तो आप इनका परिक्षण फ्री मे करवा सकते है। रविवार 12 मई को हरिद्वार मे रोगी केयर सोसायटी द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे दिल्ली से आये प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रोहित कुमार मरीजों का निशुल्क प्रशिक्षण करेंगे और उन्हें सही इलाज की सलाह देंगे। निशुल्क चिकित्सा शिविर 12 मई को मध्य हरिद्वार मे सिटी हॉस्पिटल के पास “आस्था मेडिकल स्टोर” पर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
मरीजों द्वारा ही संचालित की जा रही सामाजिक संस्था ‘रोगी केयर’ मे कई तजुर्बेकार व्यक्ति मरीजों को सही सलाह देकर उनके जान माल से बचाने मे मदद करते है। रोगी केयर के माध्यम से ही 12 मई को हरिद्वार मे निशुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर मे हार्ट, शुगर, बीपी, फेफड़ों सम्बंधी बीमारी, नसो के ब्लॉकेज होने सम्बंधी समस्या सहित अनेक बिमारियों का निशुल्क चिकित्सकीय परिक्षण किया जायेगा। इस शिविर मे शुगर, बीपी, कोलेस्ट्रॉल, ईसीजी आदि की जाँच भी डॉक्टर की सलाह पर निशुल्क की जाएगी। इसके अलावा शिविर मे आये मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर 2D इको और TMT की जाँच पर विशेष छूट प्रदान की जाएगी।