दिल्ली रुट से हरिद्वार आ रहे है तो पहले जान ले क्या है यातायात प्लान, काँवड मे भीड़ बढ़ने के साथ ही यातायात प्लान एक दिन पहले ही हुआ लागू

हरिद्वार, 19 जुलाई। हरिद्वार मे काँवडियों कि भीड़ बढ़ने लगी है ओर इसी के साथ काँवड यात्रा के लिए बुधवार से लागू होने वाला यातायात प्लान अब आज मंगलवार शाम से ही लागू हो जायेगा। काँवड यात्रा के यातायात प्लान के अनुसार देहरादून हरिद्वार दिल्ली राजमार्ग के दिल्ली की और जाने वाली राजमार्ग की बायी ओर की लेन काँवडियों के लिए सुरक्षित कर दी गयी है। जबकि राजमार्ग के दाये तरफ ट्रैफिक चलता रहेगा।

 

काँवड यात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ रही है वैसे वैसे काँवडियों की भीड़ बढ़ने लगी है। शिवभक्तो की भीड़ बढ़ने के साथ ही प्रशासन ने काँवड यात्रा के लिए बनाये गए यातायात प्लान को एक दिन पहले ही बुधवार के बजाय आज मंगलवार शाम से ही लागू किया जा रहा है। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि यातायात प्लान के अनुसार देहरादून हरिद्वार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरिद्वार से मुजफ्फरनगर की और जाने वाले राजमार्ग के बायीं और की लेन को काँवडियों के लिए सुरक्षित किया गया है। इस लेन मे केवल काँवड़िये चलेंगे जबकि दायी और वाली लेन मे सामान्य ट्रैफिक चलेगा।

 

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल बुधवार को हरिद्वार आ रहे है। मुख्यमंत्री काँवड कि व्यवस्थाओ की समीक्षा के साथ काँवडियों का सम्मान भी करेंगे।

 

जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि काँवड यात्रा के लिए सभी तरह कि व्यवस्थाएं दुरुस्त है और बिजली, पानी, चिकित्सा कि सभी व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है। काँवर यात्रा क्षेत्र मे शौचालयों की व्यवस्था के साथ साफ सफाई के भी ध्यान रखा जा रहा है।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.