हरिद्वार के सिडकुल मे पहले सीएनजी पम्प का उद्घाटन

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा है कि मौजूदा विकास की गति और स्वरूप ने पर्यावरणीय संसधानों के ऊपर भारी दबाव डाला है। इन चुनोतियाँ के साथ पर्यावरण को बचाने हम सब का योगदान जरूरी है ।

 

हिंदुस्तान पेट्रोलियम सिडकुल एरिया का पहला सी एन जी पम्प का शुभारंभ जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के कर कमलों द्वारा रिबन काट कर किया गया।

 

उन्होंने कहा सी एन जी पैट्रॉल और डीजल से सस्ता ईंधन है ।इससे निकलने वाले धुंए से पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान नही होता, यह वाहन के इंजन और छमता को बढ़ाता है ।इस गैस से मिलने वाला माइलेज पेट्रोल डीजल की तुलना में अधिक है।

 

यह सी एन जी स्टेशन वाहन एवम इंडिस्ट्रियों को स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करेगा साथ ही क्षेत्र को प्रदूषण से राहत प्रदान करेगा। जिलाधिकारी ने सीएनजी स्टेशन डीलर को सेवा सुचारू रखने की लिए जरूरी प्रशासनिक मदद का आश्वासन दिया।

 

शुभारंभ समारोह में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सीनियर क्षेत्रीय मैनेजर दीपक कौशिक, सीनियर सेल्स ऑफिसर आयुष अग्रवाल हरिद्वार नेचुरल गैस के सीईओ मोहित भाटिया एवं पेट्रोल पंप के डीलर राजीव कुमार भी उपस्थित रहे।

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.