भारतीय स्टेट बैंक की टिहरी शाखा ने महिला सशक्तिकरण एवं पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए एक ऋण वितरण एवं नए उद्योग स्थापित करने के लिए मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया

आज भारतीय स्टेट बैंक की टिहरी शाखा ने महिला सशक्तिकरण एवं पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए एक ऋण वितरण एवं नए उद्योग स्थापित करने के लिए मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया l

इस वर्चुअल कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक श्री अभय कुमार सिंह ने पर्वतीय क्षेत्रों के समग्र विकास एवं रोजगार के सुलभ अवसर प्रदान करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की प्रतिबद्धता को दोहराया तथा आश्वासन दिया की भारतीय स्टेट बैंक स्वयं सहायता समूह एवं व्यक्तिगत तौर पर भी महिलाओं को रोजगार सर्जक ऋण उपलब्ध कराएगा l

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के देहरादून मंडल के उप महाप्रबंधक श्री आरके सिंह ने जानकारी दी कि उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में यह योजना एक साथ प्रारंभ की गई है तथा उन्होंने महिला समूह को चिन्हित कर शाखाओं को त्वरित ऋण वितरण करने के निर्देश जारी किए

सहायक महाप्रबंधक श्री गगन कुमार टिहरी गढ़वाल ने वर्चुअल मीटिंग के द्वारा उपस्थित ग्राहकों एवं महिला समूह को संबोधित करते हुए उन्हें बैंक के विभिन्न डिजिटल बैंकिंग पहलुओं से अवगत कराया तथा साथ ही शाखाओं को महिला समूह के ऋणों को प्राथमिक आधार पर पूर्ण करने की निर्देश दिए l

इस अवसर पर प्रशासनिक कार्यालय देहरादून से कार्यक्रम संचालक मुख्य प्रबंधक श्री संजय वाघेला (ऋण) , ने विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी ग्राहकों को दी l टिहरी शाखा के मुख्य प्रबंधक प्रवेंद्र सिंह सजवान ने ऑनलाइन उपस्थित सभी ग्राहकों को धन्यवाद दिया l

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक फकोट श्री नवीन उनियाल एवं श्री श्रीकांत जी भी उपस्थित थे l

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.