हरिद्वार जिला न्यायलय के एडीजे प्रथम को नैनीताल हाईकोर्ट ने किया निलंबित

हरिद्वार।
उत्तराखंड में हरिद्वार जिला न्यायालय के जजों के ग्रह भारी चल रहे हैं। पिछले 6 महीने में  अब तक हरिद्वार जिला न्यायालय  के दो जजों को विभिन्न मामलों में निलंबित किया जा चुका  है। बीते दिनों हरिद्वार की एक महिला जज दीपाली शर्मा को अपनी घरेलू नौकरानी के उत्पीड़न के आरोप में नैनीताल हाइकोर्ट के आदेश के बाद निलंबित किया गया था। अब एक ओर जज पर हाइकोर्ट के निलंबन की गाज गिरी है। हरिद्वार जिला न्यायालय के अपर जिला जज (प्रथम) कुंवर अमरिंदर सिंह को भी नैनीताल हाइकोर्ट ने निलंबित कर दिया है।
 जनपद के प्रशासनिक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि एडीजे प्रथम कुंवर अमरिंदर सिंह को नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद निलंबित किया गया है। अमरिंदर सिंह पर एक कर्मचारी के साथ अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं।  उपनल के तहत भर्ती उनकी कोर्ट के एक कर्मचारी ने नैनीताल हाईकोर्ट में एडीजे कुंवर अमरिंदर सिंह की शिकायत की थी। उसकी शिकायत की जांच के बाद नैनीताल हाईकोर्ट ने सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किए। इससे जनपद न्यायालय में हड़कंप मच गया। हरिद्वार न्यायालय से उनके कक्ष के बाहर उनके नाम की पट्टी भी हटा दी गई है।
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.