पकड़ा गया पतंजलि के नकली उत्पादों का जखीरा

हरिद्वार।

बाबा रामदेव की पतंजलि के उत्पादों की प्रसिद्धि और मांग बढ़ने के साथ ही पतंजलि के उत्पादों की अब नकल भी होने लगी है। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के गावं जगजीतपुर में आज भारी मात्रा में पतंजलि के नकली उत्पाद बरमाद किये गए। पतंजलि की लीगल टीम ओर दिल्ली हाइकोर्ट के लीगल कमिश्नर ने कनखल पुलिस के साथ जगजीतपुर के कल्पामृत चिकित्सालय पर छापा मारा तो वंहा से बड़ी मात्रा में पतंजलि के लेबल लगे च्यवनप्राश, दंतकान्ति के अलावा कई अन्य नकली उत्पाद बरमाद हुए। कनखल पुलिस के अनुसार इस चिकित्सालय में पतंजलि के लेबल लगाकर नकली सामान  बेचा जा रहा था।जगजीतपुर के कल्पामृत चिकित्सालय में आज  दिल्ली हाइकोर्ट के लीगल कमिश्नर धनेश चटकारा, पतंजलि लीगल विभाग के विवेक और पतंजलि के दिल्ली हाइकोर्ट में वकील हर्षवर्धन ने  कनखल पुलिस को साथ लेकर जगजीतपुर स्थित कल्पामृत चिकित्सालय  में छापा मारा। जब टीम वंहा पंहुची तो वंहा बड़ी मात्रा में पतंजलि लेवल लगे च्यवनप्राश, दंतकान्ति ओर अन्य प्रसिद्ध उत्पाद बरमाद हुए। पतंजलि की लीगल टीम ने सभी सामान को बरमाद कर लिया है।

कनखल पुलिस के अनुसार पतंजलि का कल्पामृत चिकित्सालय के साथ दिल्ली हाइकोर्ट में मुकदमा चल रहा है। छापा दिल्ली हाइकोर्ट के आदेश पर कोर्ट के लीगल कमिश्नर के साथ कनखल थाना पुलिस ने डाला है।  पतंजलि के साथ मुकदमा चलाने के बावजूद भी यह चिकित्सालय पतंजलि के नकली उत्पाद बना कर बेच रहा था। पतंजलि को उनके ब्रांड नाम से वंहा नकली उत्पाद बेचे जाने की जानकारी मिल रही थी। इस सूचना के बाद ही हाइकोर्ट के लीगल कमिश्नर ने स्थानीय पुलिस व पतंजलि की लीगल टीम को साथ लेकर आज छापा मारा। पतंजलि की टीम तमाम सामान जब्त कर साथ ले गयी। कनखल थाने में कल्पामृत चिकित्सालय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.