कर्नाटक में बने दो दिन के मुख्यमंत्री पर सोशल मीडिया में ट्रोल की बाढ़, आप भी देखे VIRAL तस्वीरों में कैसे कैसे व्यंग ओर तंज कस रहे है लोग भाजपा और येदुरप्पा पर

राजनीति में राहुल गांधी पर भले ही अभी तक सबसे ज्यादा चुटकले बने हो, सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहे है, मगर इस बार इस मामले में बाजी मारी है भाजपा के येदुरप्पा , अमित शाह और मोदी ने, कर्नाटक में सियासी नाटक के खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा ट्रोल ये ही हो रहे है,
लोग ले रहे हैं चुटकी और कर रहे हैं इन तीनो पर व्यंग,देखें वायरल तस्वीरों को कैसे मोदी के काले धन के 15-15 लाख खातों में डालने का वादा हो या विधायको खरीद फरोख्त में नाकाम रहने को लेकर हो। सोशल मीडिया पर आई हुए ट्रोल की बाढ़। येदुरप्पा की तुलना फ़िल्म नायक के अनिल कपूर से की जा रही है जिसे एक दिन के मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला था और एक दिन में ही बन गए थे सच मे नायक, मगर यंहा तो येदुरप्पा दो दिन के मुख्यमंत्री बनकर भी कर्नाटक सहित देश भर में बन गए खलनायक।
इसी तरह विधायको की खरीद फरोख्त में नाकाम रहने को लेकर ट्रोल बनाया गया है कि कैसे बीजेपी की दीन दयाल उपाध्याय लेन देन योजना शुरू होने से पहले ही फेल हो गई।
इन ट्रोल में लोगो ने कर्नाटक के गवर्नर वजुभाई को भी नही बक्शा है, उन पर भी चुटकी ली गई है, लोग व्यंग कर रहे है कि भाजपा के 104+ गवर्नर = 112 यानी बहुमत तक नही पंहुच पाए येदुरप्पा।
तीन दिन चले कर्नाटक का सियासी नाटक खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर कैसे आ रही है ट्रोल्स की बाढ, आप भी देखिए VIRAL होती इन तस्वीरों में

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

[highlight color=”red”]विशेष– हमने इस पोस्ट में जो भी तस्वीरे दिखाई है वह सभी सोशल मीडिया से ली गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने येदुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद से ही सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही है। फ्रंट पेज न्यूज़ का उद्देश्य किसी व्यक्ति विशेष का विरोध करना या उसका मजाक बनाना नही है और ना ही किसी राजनीतिक पार्टी विशेष की विचारधारा या मानसिकता को प्रदर्शित करना है।[/highlight]

यह भी पढ़ें : मदिरा के शौकीनों के आये “अच्छे दिन” , अब नही बेच सकेंगे अधिक रेट पर दुकानदार शराब

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.