हरिद्वार में यंहा बिक रही थी दूध के साथ शराब, डीएम के छापे में हुआ इस गोरखधंधे का भंडाफोड़

हरिद्वार..

धर्म नगरी हरिद्वार में रानीपुर मोड पर अचानक ही देर रात करीब साढ़े 11 बजे जिलाधिकारी ने जब छापा मारा तो वंहा जो कुछ हो रहा था उसे देखकर वो भी हैरान रह गए।  रानीपुर मोड पर शंकर डेरी नाम की दुकान पर शराब बिक रही थी। जिलाधिकारी जब वंहा पंहुचे तो पहले से ही एक ग्राहक डेरी से शराब की बोतल खरीद रहा था। जिलाधिकारी दीपक रावत ने डेरी पर शराब बेचते हुए डेरी मालिक को रंगे हाथों पकड़ लिया।
धर्म नगरी में शराब की बिक्री ओर सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है मगर इसके बाद भी शहर में कई स्थानों पर अवैध रूप से शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। अवैध रूप से शराब बिकने की सूचनाएं जिलाधिकारी तक पंहुच रही थी। इनमे से रानीपुर मोड की एक डेरी पर भी शराब बेचे जाने की सूचना जिलाधिकारी को मिली थी। इस सूचना के आधार पर जिलाधिकारी दीपक रावत ने गुरुवार 12 अप्रैल को देर रात करीब साढ़े 11 बजे हरिद्वार के कनॉट प्लेस कहे जाने वाले रानीपुर मोड़ स्थित एक डेरी पर अचानक ही छापेमारी की।
शंकर डेरी पर जब जिलाधिकारी पंहुचे तो डेरी मालिक शंकर एक ग्राहक को शराब की बोतल दे रहा था। जिलाधिकारी ने शराब बेचते हुए डेरी मालिक को रंगे हाथों दबोच लिया। उंन्होने तुरंत ही ज्वालापुर पुलिस को मौके पर बुलाया और डेरी मालिक को हिरासत में ले कर उस पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी की कारवाई से अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप मच हुआ है। सूत्रों का कहना है कि रानीपुर मोड पर ही कई प्रतिष्ठित दुकानदार शराब सहित अन्य अवैध धंधों में लिप्त है। यंहा पर हाइप्रोफ़ाइल तरीके से अवैध धंधों को अंजाम दिया जा रहा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि पुलिस के संरक्षण में ही अवैध धंधे चल रहे है। जिलाधिकारी ने लोगो से अपील की है कि जंहा कंही भी अविष धंधे चल रहे है उसकी सूचनाएं वे उन्हें दे। ऐसे अवैध धंधेबाजों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.