आमरण अनशन का पांचवा दिन: मनीष चौहान के आमरण अनशन को मिल रहा व्यापक जनसमर्थन, आरोप- स्थानीय विधायक मदन कौशिक एक बार भी अवैध नशे के विरुद्ध नहीं पंहुचे समर्थन देने

नितिन शर्मा, हरिद्वार, 28 अगस्त। युवा जागृति विचार मंच के द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन को पांचवे दिन भी स्थानीय लोगो का व संस्थाओ का समर्थन मिल रहा है। आज भी कई सामाजिक संस्थाओ और संगठनों के लोगो ने आमरण अनशनरत युवा जाग्रति मंच के संयोजक मनीष चौहान को अपन समर्थन प्रदान किया। मनीष चौहान ने आरोप लगाया की उन्हें स्थानीय लोगो का तो व्यापक स्तर पर नशे के खिलाफ आंदोलन को जन समर्थन मिल रहा है मगर स्थानीय प्रशासन आज तक भी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा की हरिद्वार के अंदर ड्रग का कारोबार ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस प्रशासन की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना नीतियों का परिणाम है जिससे पूरे विश्व में प्रसिद्ध तीर्थ नगरी हरिद्वार की मर्यादा तार तार हो रही है और हरिद्वार और यंहा की युवा पीढ़ी सुनियोजित षड्यंत्र के तहत पूरी तरह से ड्रग्स माफियों के चंगुल मे फंस चुकी है।

 

प्रशाशन की भूमिका संदेह के घेरे में

आबकारी विभाग, मेडिकल विभाग और नारकोटिक्स विभाग की भूमिका समाज के प्रति नशे को लेकर संदेह के घेरे मे है। उन्होंने कहा की नशे के खिलाफ समाज में जबरदस्त विरोध के बावजूद भी प्रशासन कार्रवाई करने से और मांगों को पूर्ण करने से बचता नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर समाज के सभी वर्गों वरिष्ठ नागरिकों युवाओं माताओं बहनों का सोशल मीडिया और अनशन स्थल भरपूर समर्थन मिल रहा है।

 

स्थानीय विधायक नही दे रहे नशे के विरुद्ध आंदोलन को समर्थन

युवा जाग्रति मंच के नशे के खिलाफ आंदोलन को समर्थन देने के लिए विधायक आदेश चौहान, पूर्व मंत्री भाजपा नेता स्वामी यतिश्वरानन्द, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह, जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी सहित कई बड़े नेता, नगर निगम मेयर, सपा, बसपा, आप के नेता, कई सामाजिक धार्मिक संगठनों ने आमरण अनशन स्थल पर पंहुचकर नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ युवाओ के आंदोलन को समर्थन प्रदान किया मगर अफ़सोस की बात है की स्थानीय विधायक पूर्व मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक एक बार भी युवाओं को उनका हौंसला बढ़ाने के लिए अपना समर्थन देने एक बार भी नहीं पंहुचे।

 

आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकार परिवार समिति शिवडेल स्कूल के महंत शरद पुरी जी, मुनिमंडल आश्रम के राम मुनि जी, बालाजी सेवा समिति कनखल से अपने साथियों सहित दीपक बंसल देवभूमि बिजनौरी महासभा समिति डॉक्टर एच के सिंह एवं पदाधिकारी, माँ गंगा जागृति सेवादल से अजय जोशी जी ने साथियों सहित समर्थन दिया।

 

आज मनीष चौहान के साथ युवा जाग्रति विचार मंच के सदस्य अजय प्रधान, गंगा सभा समिति सदस्य रजत त्रिपाठी, आदित्य प्रजापति, वासुदेव एवं आदित्य गौड भी क्रमिक अनशन पर उनका साथ दे रहे हैँ ।

 

सहयोगियों में मुख्य रूप से प्रवीण शर्मा, विकास प्रधान, विवेक कौशिक, हिमांशु राजपूत, अंकित शर्मा, जयप्रकाश, दीपक गोनियाल, सतपाल सिंह, नितिन करनवाल, आशीष पंवार, आकाश शर्मा, आँशु मालिक, बंटी, विशाल भारद्वाज, आदित्य तोमर, नकुल मालिक, अमित चौहान, श्रवण चौहान, मोनू राठी, तुषार, सचिन गौतम, मोनू गुज्जर, श्रेय प्रधान, विकास प्रधान, सचिन शर्मा, इत्यादि दर्जनों सदस्य अनशन में उपस्थित रहे ।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.