“अलकनंदा” हुआ “उत्तराखंड” का और भागीरथी हुआ उत्तरप्रदेश का, योगी ने किया होटल भागीरथी का लोकार्पण, अलकनंदा गेस्ट हाउस की चाबी धामी को सौंपी

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को हरिद्वार में यूपी के लग्जरी होटल “भागीरथी पयर्टक आवास गृह” का लोकार्पण किया।  इसी के साथ अभी तक उत्तरप्रदेश के स्वामित्व वाला होटल “अलकनंदा” अब उत्तराखंड का हो गया। योगी आदित्यनाथ ने होटल भागीरथी के बराबर में बने होटल अलंकनंदा की चाबी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी दी। इसी के साथ 21 वर्षों से यूपी और उत्तराखंड के बीच चला आ रहा परिसंपत्ति विवाद भी समाप्त हो गया है। आज भागीरथी पयर्टक आवास गृह के लोकार्पण के लिए आयोजित भव्य कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन की परिकल्पना को यूपी और उत्तराखण्ड साकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा राजनीतिक संकीर्णता व मतभेदों से ऊपर उठकर ही समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए। दोनों राज्य सरकारें समाधान की दिशा में आगे बढ़ रही है। और संवाद के जरिये ही समस्याओं को हल करने की सफल कोशिश कर रहे हैं।

 

डबल इंजन की सरकार ने 21 साल से लंबित परिसम्पत्तियों के मसलों का निकाला राजनीतिक समाधान 

गुरुवार को हरिद्वार में अलकनन्दा पयर्टक आवास गृह की चाबी प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंपते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोनों राज्यों के कई मुद्दे नौकरशाही व कोर्ट के चक्कर में हल नहीं हो पा रहे थे। लेकिन डबल इंजन की सरकार ने 21 साल से लंबित मसलों का राजनीतिक समाधान निकाला। और आज दोनों राज्यों की परिसम्पत्तियों से जुड़े मामले हल हो रहे हैं। अभी तक यूपी पर्यटन निगम मुनाफे में चल रहे अलकनन्दा पर्यटक आवास गृह का संचालन कर रहा था। अलकनन्दा होटल के बदले उत्तराखंड सरकार की ओर से दी गयी जमीन पर बने भागीरथी पर्यटक आवास गृह का आज लोकार्पण किया गया। यह आवास गृह  उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकार में रहेगा।

 

लोकार्पण समारोह के बाद पत्रकारों से बात करने से पहले सीएम योगी अलकनंदा के घाट पर गए और मां गंगा जी को नमन करते हुए गंगाजल का आचमन भी किया

 

इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूपी व उत्तराखंड ने जिस तरीके से 21 साल पुराने मसले सुलझाए। वह अन्य राज्यों के लिए भी एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक संकीर्णता व मतभेदों से ऊपर उठकर व्यवहारिक धरातल पर कार्य करने होंगे।

पत्रकारों से बात करते हुए यूपी के सीएम योगी कहा कि भागीरथी व अलकनन्दा के मिलन के बाद गंगा की विकास यात्रा निकलेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड तेजी से विकास कर रहा है। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी की एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना के तहत ही समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

 

यूपी व उत्तराखंड में अलग-अलग सरकारें होने की वजह से लटका हुआ था परिसम्पत्तियों का मसला 

सीएम योगी ने कहा कि इससे पूर्व यूपी व उत्तराखंड में अलग अलग सरकारें होने की वजह से परिसम्पत्तियों का मसला लटका हुआ था। लेकिन डबल इंजन की सरकार आते ही तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व उन्होंने समस्याओं पर आधिकारिक स्तर की वार्ता शुरू की। इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सहज, सरल व सकारात्मक रुख अपनाया।

 

उत्तराखंड में पर्यटन की बहुत संभावना

सीएम योगी ने कहा कि  उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। लाखों श्रद्धालु आएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को स्वंय को बेहतर मेजबान साबित करना है। योगी ने कहा कि हरिद्वार, ऋषिकेश व आस पास के इलाके में साल भर श्रद्धालु आते हैं। यहां पर्यटन की बहुत संभावना है। इसके लिए भौतिक संसाधन भी जरूरी है।

 

पूर्व में सुलझे थे कई मसले

प्रेस वार्ता में दोनों सीएम ने एक दूसरे का धन्यवाद किया। सीएम धामी ने कहा कि नवंबर 2021 में सीएम योगी के साथ हुई बैठक में 95 प्रतिशत मसले हल कर लिए गए थे। नानकमत्ता,गंगनहर व किच्छा बैराज में अब वाटर स्पोर्ट्स होंगे। ट्रिपल इंजन की सरकार में सभी काम तेजी से हो रहे हैं। रोडवेज, वन निगम व सिंचाई से जुड़े मामले हल किये जा चुके हैं ।

 

उत्तराखंड मेरी मातृभूमि, यह रहती है मेरी मां- योगी आदित्यनाथ

इससे पूर्व, हरिद्वार में हुए भागीरथी पर्यटक आवास गृह के लोकार्पण कार्यक्रम में योगी ने दोहराया कि उत्तराखण्ड उनकी मातृभूमि है और उनकी मां यही रहती है। उन्होंने काशी विश्वनाथ व भव्य अयोध्या मन्दिर के निर्माण को संतों का आशीर्वाद बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मथुरा, वृंदावन, गोकुल, बौद्ध,सिख व जैन तीर्थ स्थलों का भौतिक व आध्यत्मिक विकास की दिशा में केंद्र व प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि दीपावली, होली,जन्माष्टमी व देव दीवाली के आयोजन को अयोध्या, मथुरा व काशी में भव्य तरीके से मनाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा तीर्थयात्री व पर्यटक इन इलाकों में आ सके।

 

ये गणमान्य लोग रहे मौजूद

लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम योगी, पुष्कर सिंह धामी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक , उत्तराखंड के पयर्टन मंत्री सतपाल महाराज, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर, कुंवर बृजेश सिंह, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक आदेश चौहान, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद थे।

 

आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त है नवनिर्मित “भागीरथी पयर्टक आवास गृह”

होटल भागीरथी पर्यटक आवास गृह में 102 कमरे हैं। इनमें 88 कमरे डीलक्स और 12 कमरे सुइट वीआईपी रूम हैं। इसी के साथ पर्यटक आवास में सेंट्रलाइज्ड एसी, 3 स्पजि, रेस्टोरेंट और दो बैंक्वेट हॉल की सुविधा है। इसमें एक बैंक्वेट हॉल में 100 लोगों की गैदरिंग कैपेसिटी और दूसरे बैंक्वेट हॉल में डेढ़ सौ लोगों की गैदरिंग की कैपेसिटी है। होटल भागीरथी से गंगा दर्शन भी होंगे। होटल के साथ ही एक छोटा सा मंदिर भी बनाया गया है। भागीरथी पर्यटक आवास में लगी पेंटिंग्स में हिंदू धर्म की संस्कृति को दर्शाया गया है। इन पेंटिंग्स को ललित कला अकादमी से खरीदा गया।

 

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.