हरिद्वार,28 जनवरी । महाराष्ट्र के नागपुर मे क्रिप्टो ट्रेडिंग फंड के नाम पर चिट फंड के जरिये लोगो की मेहनत की कमाई को हड़पकर भागे दो चिट फंड संचालक व उनके दो साथी हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हरिद्वार पुलिस ने नागपुर महाराष्ट्र में लोगो को चूना लगाने वाले दोनों आरोपितों व उनके साथ दो अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। नागपुर से हरिद्वार पंहुची पुलिस टीम चारों आरोपितों को अपने साथ नागपुर ले गई है। आरोपितों के पास से गणतंत्र दिवस के दिन चैकिंगे के दौरान 11 लाख की नगदी बरामद हुई थी।
महाराष्ट्र के नागपुर मे एक माह मे रकम दुगनी करने का लालच देकर क्रिप्टो ट्रेडिंग फंड नाम से चिट फंड कंपनी चलाकर लोगो को ठग रहे थे। ज़ब लोगो ने अपने जमा पैसे मांगने शुरू किये तो पहले तो कुछ दिन तक लोगो को टालते रहे मगर ज़ब निवेशको का दबाव बढ़ने लगा तो कंपनी का शटर गिरा कर संचालक भाग खड़े हुए। नागपुर के नंदन गांव थाने मे इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। हरिद्वार से पकड़े गए अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों शेख व अफरोज के खिलाफ थाना नन्दन गांव नागपुर, महाराष्ट्र में इसी साल 22 जनवरी को मु0अ0सं0 32/2023 आई पी सी की धारा 420, 34 के तहत दर्ज है। मुकदमें में नागपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त शमशेर नाम के एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में दबिश दी जा रही थी। उक्त मामला वहां की स्थानीय मीडिया में भी खासा चर्चित चल रहा है।
हरिद्वार जनपद मे सुरक्षा को देखते हुए गणतंत्र दिवस से पूर्व एसएसपी अजय सिंह द्वारा अन्तर्राज्यीय बैरियरों पर पुलिस फोर्स को चेकिंग के दृष्टिगत सतर्क रहते हुए एक-एक गाड़ी को चेक करने के निर्देश दिए गए थे। लक्सर के थाना खानपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान हरिद्वार तथा उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए सीमान्त बार्डर चैक पोस्ट बालावाली पर चैकिंग के दौरान महाराष्ट्र के वाहन संख्या-एमएच 49 डब्ल्यू 4804 को रोककर चैक किया तो वाहन में छुपाकर लाए जा रहे करीब 11 लाख रुपये बरामद किए।
हरिद्वार पुलिस को मामला संदिग्ध लगने पर ज़ब कार सवार लोगो से पूछताछ हुए तो पहले तो चारो लोगो ने पुलिस टीम को बरामदे सभी पैसे रखाकर उन्हें जाने देने का ऑफर दिया मगर पुलिस ने सख़्ती दिखाते हुए पूछताछ जारी रखी तो पकडे गए आरोपियों की हकीकत सामने आयी। जाँच मे वाहन सवार नागपुर महाराष्ट्र निवासी सैयद फराज अली पुत्र मुस्तक अली, अफरोज खां पुत्र भेरे खां, शेख फईब पुत्र शेख हसन व मौ.अकिल पुत्र मौ. शेख को थाने लाकर अधिकारीयों को पूछताछ मे पता लगा की चारों संदिग्ध क्रिप्टों ट्रेडिंग नाम से चिट फण्ड व्यापार के माध्यम से आमजन को मात्र एक महीने में जमा धनराशी डबल होने का ऑफर देकर चूना लगाते थे। इनके द्वारा काफी लंबे समय से लोगों की मेहनत के पैसे नही लौटाए जाने पर थाना नन्दनगांव जिला नागपुर, महाराष्ट्र में इनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज हैं एवं महाराष्ट्र पुलिस द्वारा इनकी तलाश की जा रही है।
अपने बचने के लिए चारों आरोपितों ने तरह-तरह के हथकंडे अपनाए गए और पुलिस टीम से छोड़ने के एवज में बरामद किए गए सभी रुपए रखने का ऑफर भी दिया, लेकिन पुलिस टीम ने मामले की तह तक जाते हुए सीधे नागपुर पुलिस से सम्पर्क कर मामले की जानकारी देते हुए वहां से पूरे प्रकरण की अन्य जानकारी हासिल की। पकड़े गए अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों शेख व अफरोज के खिलाफ थाना नन्दन गांव नागपुर, महाराष्ट्र में 22 जनवरी 23 को मुकद्मा पंजीकृत है। मुकदमें में नागपुर पुलिस द्वारा शमशेर नाम के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में दबिश दी जा रही थी।
हरिद्वार पहुंची नागपुर पुलिस ने न्यायालय से अभियुक्तों शेख व अफरोज का ट्रांजिट रिमांड तथा 2 अन्य संदिग्धों को साथ लेकर नागपुर, महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई।