हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर होगा खिलाड़ियों का सम्मान

हरिद्वार। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को विवेकानंद क्लब हरिद्वार एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में हरिद्वार जनपद के खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा।यह सम्मान हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर किया जा रहा है। क्लब के मिडिया प्रभारी सचिन गुप्ता ने बताया की सम्मान समारोह प्रेम नगर आश्रम के सामने होटल जगत इन में शाम 3:00 बजे से किया जाएगा।

सम्मान समारोह में टेनिस बॉल क्रिकेट, कबड्डी एवं एथलेटिक के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

बालक और बालिका वर्ग मे कबड्डी के खिलाड़ियों में उत्तराखंड राज्य कबड्डी चैंपियनशिप में गत वर्ष बेस्ट प्लेयर रहे खिलाडियों को सम्मानित किया जायेगा। टेनिस बॉल क्रिकेट मैं राज्य प्रतियोगिता में जो विजेता टीम रही है , तथा एथलेटिक्स में उत्तराखंड स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप मैं विजेता बालक बालिका अथवा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

सचिन गुप्ता ने बताया की जनपद के वह खिलाड़ी बालक एवं बालिका जिन्होंने उक्त प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किए हो वह दिनांक 27 अगस्त 2022 शाम को 5:00 बजे से पूर्व अपने प्रमाण पत्र अनिल भास्कर प्रेसिडेंट डिस्टिक टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन हरिद्वार(9837077471) , संदीप सैनी ज्वाइंट सेक्रेट्री डिस्टिक स्पोर्ट्स अकैडमी हरिद्वार ( 7417148299 ) और भारत भूषण सेक्रेटरी डिस्टिक स्पोर्ट्स अकैडमी हरिद्वार ( 7037642927) को अपने प्रमाण पत्र व्हाट्सएप कर दे एवं फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

उन्होंने बताया की सभी खिलाड़ी बालक व बालिकाएं अपने अभिभावक के साथ आएंगे।

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.