आज विधानसभा रानीपुर के पंजाबी समुदाय के वरिष्ठ जनों ने भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान के पक्ष में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। समाज के वरिष्ठ जनों ने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा हमारे दुख दर्द में खड़े रहकर हमारे हितों की रक्षा की है। वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इसके अलावा 1947 का वह मंजर पंजाबी समाज कभी भुला नहीं सकता जब देश का बंटवारा कर दिया गया। जिन परिस्थितियों में हमारे परिवार उजड़े, हमारी बसी बसाई जिंदगीयों को नुकसान पहुंचाया गया। हमारी बहन बेटियों के साथ जो कुछ हुआ। उस समय केवल और केवल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसा प्रबल संगठन हमारे साथ हमें संरक्षण देना, साहस देना, व मजबूत करने का काम केवल और केवल संघ परिवार द्वारा ही किया गया।
वही हमारी आस्था को और मजबूत करने का काम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। विधानसभा रानीपुर में अपनी सज्जन एवं स्वच्छ कार्यशैली के कारण विधायक आदेश चौहान आदर्श विधायक के रूप में जाने जाते हैं। उनका काम करने का तरीका, लोगों से मिलनसार शैली और हमेशा दुख सुख में खड़े रहकर उनका हौसला बढ़ाने के लिए वह काम करते हैं। आज पंजाबी समाज एक बार पुनः मजबूती के साथ भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा है। हमारी आस्था को, हमारे विश्वास को और भारतीय जनता पार्टी के कार्यों को कोई डिगा नहीं सकता। हमें विश्वास है की विधायक आदेश चौहान एक बार पुन: इस विधानसभा से भारी मतों से विजय होंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान ने सभी वरिष्ठ जनों का पटका एवं माला पहनाकर सम्मान किया तथा चर्चा की कि किस प्रकार से बिखरे हुए वोटरों को एकत्रित कर भाजपा के पक्ष में कराया जाए तथा मोदी जी व धामी जी के हाथों को मजबूत किया जाए। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस समय देश को हर उस भारतीय की आवश्यकता है जो अपने हृदय में राष्ट्रभक्ति की भावना रखता हो, जो देश को मजबूत होते देखना चाहता है। केवल और केवल राजनीतिक षड्यंत्र एवं भारत विरोधी ताकतों को मजबूत करने के लिए अपने वोट का प्रयोग ना करें। जिन लोगों की मानसिकता पाकिस्तान एवं चीन की भाषा व मानसिकता से मिलती हो ऐसे लोगों से भारत को बचाने की जरूरत है। आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है जिस प्रकार से हमने कोरोना की वैक्सीन बनाई तथा इतनी बड़ी आबादी वाले देश में लोगों तक जल्द से जल्द पहुंचाई इससे पूरा विश्व आश्चर्यचकित है आज कोरोना की तीसरी लहर इसी के कारण कमजोर पड़ी है कि हमने अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम पूरा कर लिया था।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, डॉ अविनाश विरमानी, श्री राम अहूजा, देवेंद्र चावला, प्रमोद शर्मा,गगन पाहवा,प्रवीण अरोड़ा,जयवीर राठी आदि मौजूद रहे।