पंजाबी सिंगर निंजा ने तोडा छात्रों का दिल , हंगामा होते देख शो बीच में छोड़ कर भागे

पंजाबी गायक को लेकर युवाओं में किस कदर दीवानगी है ये कल रात गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय में आयोजित निंजा के शो में देखने को मिली, निंजा को देखने सुंनने के लिए शो में हरिद्वार के मेयर सहित युवाओं की भारी भीड़ उमड़ीं. पंजाबी सिंगर निंजा ने जब मंच पर गाना शुरू किया तो कार्यक्रम में मौजूद छात्र छात्राएं मस्ती में झूमने लगे। निंजा ने अपने गीतों से शो में समां बाँध दिया, मगर जब छात्र अति उत्साह में आने लगे तो निंजा शो को बीच मे ही छोड़कर चले गए।

गुरुकुल छात्र संघ अध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने भी छात्रों को काफी समझाने की कोशिश की. भुल्लर का कहना है की छात्रों ने निंजा के कार्यक्रम का जमकर मजा लिया. उनके बीच में चले जाने से छात्र निराश जरूर हुए मगर निंजा ने जितनी देर भी शो में परफॉर्म किया उसने छात्रों का दिल तो जीत ही लिया. भुल्लर पूरे शो के दौरान मंच पर ही मौजूद थे. 

निंजा हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय में इंजीनियरिंग कॉलेज के वार्षिकोत्सव में आये थे। तीन दिन चलने वाले कार्यक्रम के अंतिम दिन कल शनिवार की रात गुरुकुल के इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में इस बार मशहूर पंजाबी सिंगर निंजा के लाइव शो का आयोजन किया गया था। निंजा ने जब दिल मेरा वी करदे छड़ता पर तेरी आदत पै गईं आँ, गाया तो छात्र छात्रा मस्ती से झूम उठे। इसके बाद निंजा ने जब मैं कल्ला कल्ला ठोकदा रैहा, गीत गाना शुरू किया तो छात्र अति उत्साह में आ गए और मंच के सामने ही हंगामा करने लगे। कुछ छात्रों ने मंच पर चढ़कर निंजा के साथ डांस करने की कोशिश की,तो निंजा का पारा चढ़ गया और निंजा मंच से उतरकर शो बीच मे छोड़कर ही चले गए। निंजा के अचानक मंच छोड़कर चले जाने से छात्रों को कुछ समझ मे नही आया और वो काफी देर तक उनके आने का इंतेजार करते रहे। मगर जब निंजा नही आये तो छात्र निराश हो गए।

क्या कहते है गुरुकुल कांगडी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार वी एन शर्मा,देखें विडियों

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.