महानायक अमिताभ बच्चन के समधि की अस्थियां गंगा में विसर्जित, अभिषेक बच्चन भी पंहुचे अस्थि विसर्जन में हरिद्वार

हरिद्वार,

फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के समधी प्रसिद्ध उद्योगपति राजन नंदा की अस्थियां आज हरिद्वार के कनखल में गंगा जी मे विसर्जित कर दी गई। राजन नंदा की 5 अगस्त को मेदांता हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई थी। अस्थि विसर्जन के लिए अभिनेता अभिषेक बच्चन भी अपने बहनोई के साथ आये थे। सतीघाट पर नंदा परिवार के पुरोहित ने पूरे वैदिक विधि विधान के साथ अस्थि विसर्जन सम्पन्न कराया।

 महानायक अमिताभ बच्चन के समधी उनकी बेटी श्वेता नंदा के ससुर राजन नंदा के अस्थि अवशेष लेकर  उनके पुत्र निखिल नंदा , पौत्र अगस्तय नंदा, बहनोई अभिनेता अभिषेक बच्चन, संजय सकुजा, कुणाल श्रीवास्तव और दोस्त संजय पासी आज गुरुवार दोपहर कनखल में अस्थि विसर्जन घाट सतीघाट पर पंहुचे। सतीघाट पर नंदा परिवार के तीर्थ पुरोहित पंडित महेंद्र गौतम ने पूरे वैदिक विधान के साथ अस्थि विसर्जन सम्पन्न कराया। अस्थि विसर्जन राजन नंदा के पुत्र निखिल नंदा ने किया। पुरोहित महेंद्र गौतम ने बताया कि राजन नंदा की अस्थियां लेकर उनके पुत्र और पौत्र के साथ अभिषेक बच्चन भी आये थे।
अस्थि विसर्जन के बाद राजन नंदा ने पुरोहित की बही में अस्थि विसर्जन के लिए आने की बात दर्ज की । पुरोहित की बही में अभिषेक ने भी अपने हस्ताक्षर किए।  पुरोहित ने बताया कि 19 साल पहले दिवंगत राजन नंदा अपने भाई के साथ अपने पिता एच पी नंदा की अस्थियां लेकर सतीघाट आये थे। पुरोहित ने नंदा परिवार को बही में 10 पीढ़ियों के दर्ज किए गए रिकार्ड को भी दिखाया। उंन्होने बताया कि राजन नंदा और उनके पिता मूल रूप से पाकिस्तान के गावं तत्तराल के रहने वाले थे। अस्थि विसर्जन सम्पन्न कराने वालों में पुरोहित महेंद्र गौतम के साथ नितिन मां बच्चन के आज कनखल पंहुचाने की खबर लगते ही सतीघाट पर उन्हें देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.