हरिद्वार, 22 मई। आज दिनांक 22 मई 2023 को गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय, हरिद्वार के सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन की कार्यकारिणी की एक बैठक पेंशन के पिछले सात महीनों से न मिलने के कारण आयोजित हुई। सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने गुरुकुल प्रशासन की उदासीनता के प्रति रोष प्रकट किया। एसोसिएशन के महासचिव गिरीश सुन्दरियाल ने कहा कि हमने सूचना के अधिकार के तहत भी पेंशन न मिलने के कारणों की जानकारी चाही तो प्रशासन ने अपने जबाव में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग पर अनुदान नहीं देने की बात कहकर बुला टाल दी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ भारत भूषण विद्यालंकार ने बताया कि पेंशनर्स को 2016 के बाद से मेडिकल सुविधा भी नहीं दी जा रही है। इसके भी कारणों की बाबत पूछा गया लेकिन प्रशासन ने कोई भी सटीक उत्तर नहीं दिया। सात महीनों से पेंशन न मिलने से सभी पेंशनर्स अपना घर तक नहीं चला पा रहे हैं। सभी सदस्यों ने मांग की कि तुरंत एसोसिएशन की आम सभा बुलाई जाए,और सरकार के इस रवैए के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाए। इसके साथ ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से भेंट करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाए। बैठक में तय हुआ कि 24 मई को संस्कृत सभागार में प्रातः 11 बजे आम सभा की बैठक होगी।
बैठक में अध्यक्ष और महासचिव के अतिरिक्त प्रोफेसर बीडी जोशी, प्रोफेसर मुकेश रंजन वर्मा, प्रोफेसर एसके श्रीवास्तव, हेमंत आत्रेय, महावीर यादव, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र ऋषि तथा पूर्व जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार जोशी भी उपस्थित थे।
शांति पाठ के पश्चात बैठक सम्पन्न हुई।