आरपीएफ का जवान बना यात्री के लिए देवदूत, चलती ट्रेन से बचाई यात्री की जान, सीसीटीवी में देखें पूरी घटना

हरिद्वार, 24 जुलाई। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आज आरपीएफ के एक जवान की सजगता से एक यात्री ट्रेन की चपेट मे आने से बच गया। स्टेशन पर पटना देहरादून कुम्भ एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म से गुजर रही थी तभी चलती ट्रेन से उतरने की कोशिग मे एक यात्री का पैर फिसल गया और वह गिर कर ट्रेन के नीचे की और गिरने लगा।

 

देखे वीडियो 👇

 

इस युवक के लिए देवदूत बना आरपीएफ का एक जवान जिसने अपनी जान की परवाह किए बगैर सूझबूझ से समय रहते ही युवक को चलती ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया। इस हादसे मे चन्दशेखर नाम का यह यात्री घायल हो गया जिसे बाद में आरपीएफ पोस्ट पर प्राथमिक उपचार देकर देहरादून के लिए रवाना किया गया।

 

आरपीएफ आरक्षी मुकेश कुमार
आरपीएफ आरक्षी मुकेश कुमार

चंद्रशेखर नाम का यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था इस बीच ट्रेन चल पड़ी और उसका पैर फिसल गया जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया। मौके पर मौजूद आरपीएफ के सिपाही मुकेश कुमार ने सजगता दिखाते हुए चंद्रशेखर को प्लेटफार्म में ट्रेन के बीच से निकाला मुकेश कुमार का कहना है कि प्लेटफार्म पर कुंभ एक्सप्रेस आई थी कुछ देख ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी तभी यात्री कुछ सामान लेने ट्रेन से उतरा था मगर ट्रेन चलने लगी ट्रेन को चलता देख यात्री उसके पीछे भागने लगा मगर पैर स्लिप होने के कारण नीचे गिर गया। उनके द्वारा ट्रेन की गेट को पकड़ा हुआ था तभी मेरी नजर उनपर पड़ी मेरे द्वारा उन्हें बचाने का प्रयास किया गया काफी दूर तक में भी उनके साथ खींचता हुआ गया और काफ़ी मुश्किल से यात्री को खींच कर बाहर निकाल लिया।

 

आरपीएफ के आरक्षी मुकेश कुमार द्वारा किए गए इस साहसिक कार्य की वहां मौजूद यात्रियों और अधिकारीयों ने सराहना की।

 

 

Front Page Bureau

Front Page Bureau

This function has been disabled for Front Page Newz.